बाड़मेर. प्रदेश में गहलोत सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है. वहीं अब राजस्थान में सियासत भी तेज हो गई है. राजस्थान के बाड़मेर जिले की बीजेपी के एकमात्र सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मेरे विधानसभा क्षेत्र में सौतेला व्यवहार कर रही है. जिसका खामियाजा आम जनता भुगतना पड़ रहा है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बाड़मेर जिले के एकमात्र बीजेपी सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने मेरे विधानसभा क्षेत्र में डॉक्टर को हटा दिए है, जिसके चलते डेंगू ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में पैर पसार रखे हैं मरीज डेंगू के इधर-उधर भटक रहे हैं. उन्हें इलाज नहीं मिल रहा है, जिसके कारण एक की मौत भी हो गई है. लेकिन, सरकार मेरी सुनने को तैयार नहीं है. सरकार मेरे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें- सर्दी के तेवर के साथ जयपुर नगर निगम ने शहर में शुरू किए अस्थाई रैन बसेरे
इसी के साथ उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा में पानी बिजली को लेकर भी सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है, जिसके चलते आज भी कई योजनाएं पेंडिंग पड़ी हैं. सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है. लेकिन, सरकार ने कोई कामकाज नहीं किया. महज मीडिया में बयान देने के अलावा और कुछ भी नहीं किया. बता दें हमीर सिंह भायल लगातार बाड़मेर जिले के सिवाना से बीजेपी के विधायक बने हैं. भायल बाड़मेर जिले के एकमात्र बीजेपी के विधायक हैं हमीरसिंह भायल जबरदस्त तरीके से गहलोत सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाए.