बाड़मेर. शहर के आवारा पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए बनाई गई नंदी गौशाला गोवंश की कब्रगाह बनती जा रही है. बता दें कि शहर में डेढ़ महीने में 100 से ज्यादा गोवंश की मौत हो गई है. वहीं, मेडिकल रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई है कि गोवंश की मौत निमोनिया के कारण हो रही है. उधर, बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस के नगर परिषद की अव्यवस्था और लापरवाही के चलते गोवंश की मौत हो रही है.
बता दें कि नंदी गौशाला में 100 से ज्यादा गोवंश की मौत के बाद गुरुवार को बाड़मेर बीजेपी के नेता और पार्षदों ने नंदी गौशाला पहुंचकर वहां के हालातों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाड़मेर नगर परिषद की अव्यवस्थाओं के कारण और नंदी गौशाला में चारे पानी के अभाव से 100 से अधिक गोवंश काल के ग्रास में समा गई.
पढे़ं- अजमेर : केकड़ी में गौशाला की जमीन पर आगजनी के बाद भड़के लोग, पुलिस की गाड़ियों के तोड़े शीशे
बीजेपी नेता अमृतलाल जैन का कहना है कि बाड़मेर नगर परिषद ने नंदी गौशाला खोली तो इसलिए थी कि आवारा पशुओं से मुक्त करवाया जाए. लेकिन जिस तरीके से गोवंश की मौत हो रही है, उससे लगता है कि यह नंदी गोशाला संभल नहीं रही है.
वहीं, नगर परिषद के सभापति दिलीप माली का कहना है कि नगर परिषद की ओर से नंदी गौशाला में चारे पानी की माकूल व्यवस्था की गई है. उनका कहना है कि प्रतिदिन गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था रहती है और डॉक्टरों की टीम भी लगातार इन गोवंश का चेकअप कर रही है. नगर परिषद की ओर से नंदी गौशाला में चारे पानी की पूरी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि पॉलिथीन के कारण कुछ पशुओं की मौत जरूर हो गई है और हम प्रयास कर रहे हैं कि और पॉलीथिन खाए हुए पशुओं को कैसे बचाया जाए उसके लिए डॉक्टरों की टीम लगी हुई है.
उपखंड अधिकारी नंदी गौशाला पहुंच व्यवस्थाओं का लिया जायजा
उधर, नंदी गौशाला में लगातार हो रही गोवंश की मौत का मामला मीडिया में आने के बाद सीएमओ ने बाड़मेर प्रशासन से इस पूरे मामले में जांच रिपोर्ट मांगी है. वहीं, गुरुवार को बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने नंदी गौशाला पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सीएमओ ने इस पूरे मामले को लेकर जांच रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर पूरी जांच के बाद सीएमओ को जांच रिपोर्ट भिजवाई जाएगी.