बाड़मेर. जिले में गुजरात बॉर्डर से लगातार पिछले कुछ दिनों से बायोडीजल लाया जा रहा है. जिसके खिलाफ रसद विभाग और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जहां पुलिस ने रविवार रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गुजरात से आ रही पिकअप गाड़ी को पकड़ा. जिसमें 2410 लीटर बायोडीजल बरामद करने के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिससे अवैध बायोडीजल का गोरख धंधा करने वालों का पर्दाफाश किया जा सके.
जिला रसद अधिकारी अश्वनी गुर्जर ने बताया कि रविवार रात सदर थाना पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी को रुकवाया. जिसमें भरे 11 ड्रम में 24 सौ 10 लीटर बायोडीजल को जब्त किया है और साथ ही 2 लोगों को भी हिरासत में लिया है.
पढ़ें- रोजगार : CM गहलोत का बड़ा फैसला, जल्द होगी 750 से ज्यादा इन पदों पर भर्ती
उन्होंने बताया कि एक गुजरात से बाड़मेर जिले के विशाला गांव ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसकी सूचना रसद विभाग को दी थी. जिसके बाद अब थाने में पहुंचे और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि पिछले कुछ समय से गुजरात क्षेत्र से लगातार राजस्थान के बाड़मेर में बायोडीजल की सप्लाई हो रही है. ऐसे में लगातार रसद विभाग और पुलिस द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.