सिवाना (बाड़मेर). जिले में सिवाना क्षेत्र के मवड़ी गांव के निकटवर्ती NH -325 पर कार और बाइक की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. सिवाना कस्बे के निकटवर्ती मवड़ी गांव के समीप NH -325 पर कार और बाइक की टक्कर हो गई. इस दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मालाराम (बसु) पुत्र प्रतापराम आयु 28 वर्ष जाति देवासी निवासी गांव नाल बताया जा रहा हैं जो बाइक पर सवार होकर सिवाना की तरफ से मोकलसर की तरफ जा रहा था.
वहीं, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तुरंत 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना लाया गया. जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- स्पेशल: आवास निर्माण की अनुमति लेने को लगाने पड़ते हैं चक्कर, सच्चाई और दावे में जमीन आसमान का फर्क
सिवाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को राजकीय के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां बुधवार की सुबह को डॉक्टरों की ओर से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.