सिवाना(बाड़मेर). सिवाना क्षेत्र के पादरु कस्बे में अचानक से चलती बाइक में आग लग गई. गौरतलब है कि बालोतरा की ओर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे दो व्यक्तियों ने जलती हुई बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई.
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार पादरु कस्बे के रावलसिंह राजपुरोहित और पेमाराम माली जो बाइक पर सवार होकर पादरु से मिठौड़ा की तरफ जा रहे थे. इस दरमियान अचानक पेट्रोल पंप के पास बाइक में तकनीकी खराबी के कारण आग लग गयी. जिससे चलती मोटरसाइकिल में अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. आग देखकर मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति कूदकर नीचे उतर गए.
पढ़ेंः बाड़मेर: भाजपा जिलाध्यक्ष को लेकर नामांकन में मची होड़, 14 लोगों ने भरा पर्चा
वहीं, बाइक में इतनी भयानक आग लगी की देखते ही देखते टैंक विस्फोट होकर फट गया, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसकी भेंट सड़क किनारे खेत की बाड़ चढ़ गई. बता दें कि बाड़ करीब 40 से 50 फीट तक जलकर खाक हो गई. आग से बाइक सहित खेत की बाड़ जलकर राख हो गई. अचानक लगी आग से लोगो में अफरा-तफरी मच गई ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाया. तब तक बाइक जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.