बाडमेर: पिछले कुछ घंटों से लगातार रीट परीक्षा (REET Exam) को लेकर राजस्थान (Rajasthan) में नकल गिरोह पुलिस के निशाने पर है बाड़मेर (Barmer) में बड़ा खुलासा होने के बाद अब रीट पेपर (REET Paper) को लेकर बाड़मेर पुलिस प्रशासन ने बड़ा बदलाव किया है. रीट पेपर पहले जहां 4 घंटे पहले सेंटर पर पहुंच जाता था वहीं अब इसका समय बेहद कम कर दिया है.
पुलिस को अंदेशा है कि 4 घंटे पहले पहुंचने से पेपर आउट (Paper Out) हो सकता है. इसी को लेकर बाड़मेर (Barmer) के कलेक्टर और एसपी (SP) ने अधिकारियों के साथ बैठक करके यह फैसला लिया है कि परीक्षा सेंटरों पर परीक्षा शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही पेपर पहुंचाया जाएगा.
रीट परीक्षा (Reet Exam) को लेकर पिछले 1 सप्ताह से राजस्थान सरकार On Toes है. इस बीच लगातार नकल गिरोहों के पर्दाफाश होने का सिलसिला भी जारी है. बाड़मेर (Barmer) के बालोतरा में 2 शिक्षकों को पकड़े जाने के बाद बड़ा फैसला लिया.
बाड़मेर पुलिस (Barmer) और प्रशासन रीट परीक्षा (Reet Exam) से कुछ घंटे पहले ही बैठक की जिसमें 4 घंटे पहले वाले ट्रेंड में परिवर्तन कर दिया.
पुलिस अधिकारी बोले रणनीति में बदलाव जरूरी
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि लगातार बाड़मेर पुलिस (Barmer Police) के साथ ही राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई कर रही है. इससे नकल गिरोह खौफजदा है. बावजूद इसके हमने अपनी रणनीति में बदलाव कर दिया है. ना तो हम किसी भी सरकारी कर्मचारी अधिकारी यहां तक की कलेक्टर से लेकर एसपी तक को भी मोबाइल ले जाने के लिए सेंटर पर अनुमति नहीं देंगे.
इस बदलाव की वजह यह!
जिस तरीके से पर्दाफाश हुआ है. उसमें यह बताया जा रहा है कि 4 घंटे पहले सेंटर पर पहुंच जाता था वह मोबाइल के मार्फत गैंग (Gang) के पास पहुंच जाता था जिसके बाद मोबाइल पर की तैयार करती जिन अभ्यर्थियों (Reet Exam) से पैसे लिए है उनको बता दिया जाता था जिसके चलते अब यह बड़ा बदलाव किया गया है.