बाड़मेर. पर्यावरण बचाओ पेड़-पौधे लगाओ प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने के संदेश को बीकानेर निवासी भीखाराम चाहर साइकिल पर प्रदेश के 33 जिलों में जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को इनकी यात्रा बाड़मेर पहुंचने पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा से मुलाकात कर अपनी यात्रा के बारे में जानकारी दी. जिला कलेक्टर ने इससे युवाओं के लिए प्रेरणास्पद बताते हुए भीखाराम चाहर को उनकी आगे की साइकिल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं.
पर्यावरण बचाओ पौधे लगाओ प्रदेश को प्रदूषण से मुक्त बनाने के उद्देश्य को लेकर बीकानेर से 6 दिसंबर को साइकल पर प्रदेश की यात्रा पर निकले 20 वर्षीय भीखाराम चाहर शुक्रवार को बाड़मेर पहुंचे, जहां पर उनका युवाओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने भीखाराम की हौसला अफजाई कर युवाओं के लिए प्रेरणास्पद बताते हुए भीखाराम को आगे की साइकिल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं.
बीकानेर की नोक तहसील के गांव सिनियाला निवासी भीखाराम चाहर ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण के कारण आमजन के साथ अन्य प्राणियों के जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने प्रदेश में पर्यावरण बचाने पौधे लगाने और प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए यात्रा की शुरुआत की है, ताकि लोग जीवन में साइकिल के उपयोग को बढ़ावा दें और वाहनों से फैल रहे प्रदूषण को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें- कृषि कानून लागू हुए तो 40 फीसदी धंधा दो लोगों के हाथ में चला जाएगा: राहुल गांधी
बता दें कि पर्यावरण बचाओ पौधे लगाओ और प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाओ इसी संदेश को लेकर 6 दिसंबर 2020 को बीकानेर से भीखाराम साइकिल लेकर पूरे प्रदेश के 33 जिलों की यात्रा पर निकले हैं. साढ़े 4 हजार से अधिक किलोमीटर की इनकी साइकिल यात्रा होगी. अब तक 41 सो किलोमीटर और 30 जिलों की यात्रा हो चुकी है. अब सिर्फ जैसलमेर और जोधपुर जिलों की यात्रा शेष है.