कामां (भरतपुर). पहाड़ी थाने के गांव घीसेडा में एक दलित परिवार से अत्याचार का शर्मनाक मामला सामने आया है. दबंगों ने परिवार के बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं पर लाठियां बरसाई, जिनमें करीब 12 से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
गांव घीसेडा निवासी महेंद्र हरिजन ने बताया कि नूरु मेव के पुत्र तारीफ सहित अन्य परिवारवाले दलित परिवार की जमीन पर दबंगई से कब्जा करना चाहते हैं. जिसका विरोध करने पर घीसेडा निवासी नूरु के पुत्र तारीफ के साथ 30-40 अन्य लोगों ने दलित परिवार महेंद्र के घर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और उनसे मारपीट की. इस वारदात में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
दबंगों ने महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चियों को भी नहीं बख्शा और उन पर भी लाठियां बरसाई. सभी घायलों को पहाड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन सभी का उपचार जारी है. वहीं, घटना के बाद पीड़ित ने पहाड़ी थाना पुलिस को शिकायत दी है. पहाड़ी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़ित ने रो-रोकर किया दर्द बयां...
मारपीट की घटना के बाद गांव घीसेडा निवासी महेंद्र हरिजन ने रो-रो कर अपना दर्द बयां किया. इस हमले के बाद दलित परिवार भयभीत नजर आ रहा है और पुलिस प्रशासन सहित सरकार से न्याय की गुहार लगा रहा है.