बाड़मेर. सब्जी मंडी से फैला कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर 3 जुलाई को एक सप्ताह का लॉकडाउन घोषित किया था. जिसकी अवधि शुक्रवार रात 12 बजे पूरी हो रही है. अब प्रशासन ने फैसला लिया है कि बाड़मेर में नियमों के साथ अनलॉक किया जाएगा. ताकि संक्रमण फैलने का खतरा कम से कम हो.
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर में लगातार कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. इस संक्रमण को रोकने के लिए 3 जुलाई से एक सप्ताह के लिए लगाया गया लॉकडाउन आज रात समाप्त हो जाएगा. शनिवार से बाड़मेर नए नियमों के साथ अनलॉक होगा. उन्होंने बताया कि बाड़मेर बाजार सुबह 10 बजे से शाम को 4 बजे तक ही खुले रहेंगे. वहीं सब्जी मंडी सुबह 5 बजे से सुबह के 11 बजे तक खुली रहेंगी.
पढ़ें- Corona को दावत दे रहे भोपालगढ़वासी, नहीं हो रही COVID- 19 गाइडलाइन की पालना
उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी में सिर्फ थोक विक्रेताओं को ही प्रवेश दिया जाएगा. आमजन को मंडी में सब्जी खरीदने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा ठेले चालकों को सब्जी मंडी की ओर से पास जारी किए जाएंगे, उनको ही प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें, मास्क अनिवार्य रूप से पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का खास खयाल रखें. उन्होंने कहा कि नियमों की पालना से ही कोविड-19 से जंग जीती जा सकती है.