बाड़मेर. नगर परिषद इन दिनों अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त नजर आ रहा है. शहर में सरकारी दुकानों में तोड़फोड़ या नियमों से परे जाकर की गई गतिविधियों को करना अब भारी पड़ सकता है.
बता दें कि नगर परिषद प्रशासन उस जगह कोशिश भी कर सकता है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बाड़मेर शहर के सबसे बड़े बाजार पालिका बाजार में शुक्रवार को बाड़मेर नगर परिषद की टीम ने राजस्व अधिकारी पवन प्रजापत के नेतृत्व में एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो दुकानों को सीज कर दिया. नगर परिषद प्रशासन को शिकायत मिली कि पालिका बाजार में दो मोबाइल दुकानदारों ने दुकानों में तोड़फोड़ कर नगर परिषद की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. ऐसी शिकायत नगर परिषद को मिली, जिसके बाद नगर परिषद की टीम पालिका बाजार पहुंची और वहां दो दुकानों को सीज कर दिया.
पढ़ेंः बालोतरा को जिला बनाना मेरी पहली प्राथमिकताः विधायक मदन प्रजापत
वहीं नगर परिषद बाड़मेर के राजस्व अधिकारी पवन प्रजापत ने बताया कि शिकायत पर नगर परिषद द्वारा नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 144 के तहत कोशिश किया गया है. प्रजापत के अनुसार इस जगह में प्रवेश या खोलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शहर के सबसे बड़े बाजार में कई दुकानों में तोड़फोड़ कर रखी है. ऐसे में नगर परिषद की इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया. अब ये देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में नगर परिषद और कितनी कार्रवाई करती है.