बाड़मेर. चौहटन कस्बे में वायु सेना का एक ट्रक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया. इसमें 3 जवानों ने हादसे में अपनी जान खो दी. वहीं तीन अन्य जवानों का इलाज जारी है. हादसे के बाद वायु सेना के जवानों और अधिकारियों सहित आसपास के आम लोगों ने घायलों को पहाड़ी इलाके से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
बता दें कि बाड़मेर के चौहटन कस्बे में बुधवार को टॉप हिल से एक एयर फोर्स का ट्रक असंतुलित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिर गया. जिससे ट्रक में सवार तीन जवानों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 3 जवान घायल हो गए. घटना की जानकारी के बाद चौहटन पुलिस एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को पहाड़ी इलाके से बाहर निकाल कर चौहटन राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायल जवानों को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें. सड़कों पर हुए गड्ढों ने खोली प्रशासन की पोल... डिप्टी सीएम का आश्वासन भी नाकाम
सूचना मिलने पर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा राजकीय अस्पताल पहुंचे. घायल जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही चिकित्सकों को जवानों की बेहतर इलाज के निर्देश दिए.