सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना थाना क्षेत्र के गुड़ानाल गांव में स्कार्पियो ने बाइक पर एग्जाम देने जा रहे छात्रों को (Barmer Road Accident) टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे के बाद गांव के लोगों ने रास्ता जाम कर दिया. सूचना पर मोकलसर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार गुड़ानाल निवासी जोराराम (21) पुत्र धूसाराम, जितेंद्र (20) पुत्र बलाराम समदड़ी कॉलेज में परीक्षा देने के लिए जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी.
हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राइवेट गाड़ी से दोनों को बालोतरा अस्पताल भेजा गया. वहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद स्कार्पियो ड्राइवर मौके से फरार हो गया. खबर मिलते ही आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए. लोगों का आरोप है कि स्कार्पियो ने जानबूझकर बाइक सवार को कुचला है. बालोतरा डीएसपी धनफूल मीणा और सिवाना एमएलए हमीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया और जाम खुलवाया गया.
पढ़ें.Chittorgarh Road Accident: बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत
तीन थानों का पुलिस जाप्ता पहुंचा : लोगों में आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने एहतियात के तौर पर तीन थानों के पुलिस जाप्ते का बुलाया. विधायक और पुलिस ने लोगों से वार्ता कर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन वे आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे. बालोतरा डीएसपी धनफूल मीणा और सिवाना एमएलए हमीरसिंह भी मौके पर पहुंच कर लोगों से समझाइश की और आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम खोला गया.