बाड़मेर. सोशल मीडिया पर जिला कारागृह में बंद कैदियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है (barmer Prisoners Viral Video). वायरल वीडियो में बंदी बैरक में मोबाइल का उपयोग करने के साथ ही हारमोनियम बजाते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में जबरदस्त तरीके का हड़कंप मच गया. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जेलर को शक!: इस मामले को लेकर जिला कारागृह के जेलर रोहित कौशिक ने कहा कि ज्वाइन किए हुए उन्हें एक महीना ही हुआ है. ज्वाइन करने के बाद से लगातार नियमित जेल में नियमित तलाशी लेने के साथ ही सख्ती बरती जा रही है. जब आप किसी नई जगह सुधारात्मक या सकारात्मक सोच के साथ काम करते हैं तो इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि अब तक तलाशी में कोई भी अवांछित वस्तु नहीं मिली है अगर जेल में ऐसा कुछ मिलता है तो जेल प्रशासन की ओर से मामला दर्ज करवाया जाएगा.
वीडियो की जांच: कौशिक के मुताबिक वायरल वीडियो साफ नहीं है. जांच की जाएगी कि कौन सी जेल के कौन सी बैरक के कैदियों का ये वीडियो है. जेलर से जब हारमोनियम वाले बंदी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- विगत 1 महीने में हमने हारमोनियम अंदर (बैरक में ) नहीं दिया. उहारमोनियम कार्यपाल शाखा मे कार्यपाल की कस्टडी में रहता है.