ETV Bharat / state

बाड़मेर: कोरोना पर पुलिस की सख्ती, लापरवाह लोगों के काटे चालान

बाड़मेर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त हो गया है. इस दौरान बिना मास्क वाले राहगीरों को मास्क पहनाने और मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए.

Barmer news, Barmer Police strict on Coron
कोरोना पर पुलिस की सख्ती
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 9:25 PM IST

बाड़मेर. लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब यातायात पुलिस भी आमजन को मास्क पहनने और कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करती हुई नजर आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में मास्क पहनने को लेकर एक बार फिर से जोर दिया जा रहा है. होली पर्व के बाद बाड़मेर में कोरोना की थमी रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ी है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

कोरोना पर पुलिस की सख्ती

ऐसे में मुख्य बाजारों और चौराहों पर यातायात पुलिस बिना मास्क वालों को मास्क पहनाने के साथ ही उन्हें भविष्य में मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने और कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को लेकर समझाइश की जा रही है. यातायात प्रभारी डिंपल के अनुसार अधिकतर वाहन चालकों के पास मास्क होता है, लेकिन फिर भी वह मास्क नहीं लगाते हैं. ऐसे में वाहन चालकों से समझाइश की जा रही है. वहीं नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि बिना मास्क वाले राहगीरों को मास्क भी बनाए जा रहे हैं और साथ ही उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव: कांग्रेस ने राजसमंद के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है: भाजपा

साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में यातायात नियमों की अवहेलना न हो. साथ ही सड़क हादसों पर लगाम लगे और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाया जा सके. इसी को ध्यान में रखकर यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि शहर के स्टेशन रोड, किसान छात्रावास, सिणधरी चौराया, नेहरू नगर रेलवे फाटक के पास यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा बिना हेलमेट, बिना नंबरी वाहन चालकों के साथ बिना सीट बेल्ट वाहन चालकों और वाहन चलाते समय मोबाइल उपयोग करने और नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने पर चालान काटे जा रहे हैं.

नीजि विद्यालयों का औचक निरीक्षण

कोविड 19 की गाइडलाइन एवं नियमों की पालना करवाने को लेकर गुरुवार को उपखंड़ अधिकारी भागीरथराम चौधरी ने कस्बे के नीजि विद्यालयों का औचक अवलोकन किया. इस दौरान कई विद्यालयों में कोरोना बचाव उपायों की अनदेखी पाई गई. वहीं सरकार के आदेशों के बाबजूद 5वीं तक के छोटे बच्चों भी कक्षाओं में बैठे मिले. एसडीएम भागीरथराम चौधरी ने 5वीं तक के छोटे बच्चों की तत्काल छुट्टी करवाकर घर भिजवाया तथा विद्यालयों को नोटिस जारी कर गाइडलाइन की पालना के निर्देश जारी किए. उन्होंने अबतक की जा रही अवहेलना को लेकर जबाब मांगा है. इस दौरान सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

बाड़मेर. लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब यातायात पुलिस भी आमजन को मास्क पहनने और कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करती हुई नजर आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में मास्क पहनने को लेकर एक बार फिर से जोर दिया जा रहा है. होली पर्व के बाद बाड़मेर में कोरोना की थमी रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ी है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

कोरोना पर पुलिस की सख्ती

ऐसे में मुख्य बाजारों और चौराहों पर यातायात पुलिस बिना मास्क वालों को मास्क पहनाने के साथ ही उन्हें भविष्य में मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने और कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को लेकर समझाइश की जा रही है. यातायात प्रभारी डिंपल के अनुसार अधिकतर वाहन चालकों के पास मास्क होता है, लेकिन फिर भी वह मास्क नहीं लगाते हैं. ऐसे में वाहन चालकों से समझाइश की जा रही है. वहीं नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि बिना मास्क वाले राहगीरों को मास्क भी बनाए जा रहे हैं और साथ ही उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव: कांग्रेस ने राजसमंद के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है: भाजपा

साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में यातायात नियमों की अवहेलना न हो. साथ ही सड़क हादसों पर लगाम लगे और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाया जा सके. इसी को ध्यान में रखकर यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि शहर के स्टेशन रोड, किसान छात्रावास, सिणधरी चौराया, नेहरू नगर रेलवे फाटक के पास यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा बिना हेलमेट, बिना नंबरी वाहन चालकों के साथ बिना सीट बेल्ट वाहन चालकों और वाहन चलाते समय मोबाइल उपयोग करने और नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने पर चालान काटे जा रहे हैं.

नीजि विद्यालयों का औचक निरीक्षण

कोविड 19 की गाइडलाइन एवं नियमों की पालना करवाने को लेकर गुरुवार को उपखंड़ अधिकारी भागीरथराम चौधरी ने कस्बे के नीजि विद्यालयों का औचक अवलोकन किया. इस दौरान कई विद्यालयों में कोरोना बचाव उपायों की अनदेखी पाई गई. वहीं सरकार के आदेशों के बाबजूद 5वीं तक के छोटे बच्चों भी कक्षाओं में बैठे मिले. एसडीएम भागीरथराम चौधरी ने 5वीं तक के छोटे बच्चों की तत्काल छुट्टी करवाकर घर भिजवाया तथा विद्यालयों को नोटिस जारी कर गाइडलाइन की पालना के निर्देश जारी किए. उन्होंने अबतक की जा रही अवहेलना को लेकर जबाब मांगा है. इस दौरान सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.