बाड़मेर. जिले में लगातार बाइक चोरी की वारदातें सामने आती रही हैं. बाड़मेर कोतवाली थाना पुलिस लगातार चोरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है ताकि चोरी की वारदात पर अंकुश लगाया जा सके. जैसलमेर पुलिस की मदद से बाड़मेर कोतवाली थाना पुलिस ने साल 2017 में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. कोतवाली थाना पुलिस की टीम आरोपियों को जैसलमेर से गिरफ्तार कर बाड़मेर लाया गया है.
थानाधिकारी राम प्रताप सिंह ने बताया कि जैसलमेर पुलिस ने कुछ दिन पहले ही चोरों को पकड़ा था. पूछताछ में आरोपियों ने बाड़मेर में भी चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया था. कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल कानाराम के नेतृत्व में एक टीम जैसलमेर गई और वहां से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बाड़मेर लाई है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का दो दिवसीय दौरा, नेताओं से लेंगे फीडबैक
ये भी पढ़ें: जोधपुर: सड़क किनारे पड़ी मिली नवजात बच्ची, उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल
इन चोरों ने बाड़मेर में साल 2017 में राजकीय अस्पताल के आगे से एक बाइक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि जैसलमेर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जितेंद्र उर्फ जीतू, गोवर्धन राम, सुमेरा राम निवासी झिझणीयाली के रहने वाला हैं. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से और भी कई वारदातों के खुलासे की आशंका है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.