ETV Bharat / state

बाड़मेर: टांका निर्माण के दौरान मिट्टी धंसी, मलबे में दबे तीन मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बाड़मेर जिले में टांका निर्माण के दौरान मिट्टी के धंसने से तीन मजदूरों के मलबे में दबने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं. मलबे में मजदूरों के दबने की सूचना के बाद आसपास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुटे हैं.

Rescue continues for workers buried under debris
मलबे में दबे मजदूरों के लिए रेस्क्यू जारी
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 6:58 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में बड़ा हादसा होने से अफरातफरी मच गई है. यहां पर गिड़ा इलाके में टांका निर्माण के दौरान अचानक मिट्टी धंसने से तीन मजदूर मलबे में दब गए हैं. ऐसे में मौके पर जुटे ग्रामीणों ने अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है जबकि घटना की जानकारी के बाद तहसीलदार एवं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. वहीं जेसीबी, ट्रैक्टर और लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

मलबे में दबे मजदूरों के लिए रेस्क्यू जारी

मामले की जानकारी पर बायतु उपखंड अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. साथ ही बाड़मेर के जिला कलेक्टर ने भी घटना की पूरी जानकारी दी है. साथ ही बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक ने उप अधीक्षक महावीर प्रसाद को जिला मुख्यालय से मौके के लिए रवाना किया है. मलबे में मजदूरों के दबने की सूचना के बाद आसपास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: झालावाड़ के अकलेरा में अनियंत्रित होकर पलटी मजदूरों से भरी पिकअप, 36 से अधिक जख्मी

जिले के पंचायत समिति गिड़ा के ग्राम पंचायत खारड़ा भारत सिंह के दर्जियों की ढाणी में सरकारी योजना नरेगा के अंतर्गत टांके का निर्माण करवाया जा रहा था. मंगलवार को निर्माणाधीन कच्चा टांका ढह गया जिसमें 3 मजदूरों के दबे होंने की बात सामने आ रही है. वहीं सूचना मिलने पर गिड़ा तहसीलदार गिड़ा पुलिस सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. टांके में दबे श्रमिकों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है. आसपास के ग्रामीणों की मदद से पिछले 1 घंटे से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में बड़ा हादसा होने से अफरातफरी मच गई है. यहां पर गिड़ा इलाके में टांका निर्माण के दौरान अचानक मिट्टी धंसने से तीन मजदूर मलबे में दब गए हैं. ऐसे में मौके पर जुटे ग्रामीणों ने अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है जबकि घटना की जानकारी के बाद तहसीलदार एवं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. वहीं जेसीबी, ट्रैक्टर और लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

मलबे में दबे मजदूरों के लिए रेस्क्यू जारी

मामले की जानकारी पर बायतु उपखंड अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. साथ ही बाड़मेर के जिला कलेक्टर ने भी घटना की पूरी जानकारी दी है. साथ ही बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक ने उप अधीक्षक महावीर प्रसाद को जिला मुख्यालय से मौके के लिए रवाना किया है. मलबे में मजदूरों के दबने की सूचना के बाद आसपास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: झालावाड़ के अकलेरा में अनियंत्रित होकर पलटी मजदूरों से भरी पिकअप, 36 से अधिक जख्मी

जिले के पंचायत समिति गिड़ा के ग्राम पंचायत खारड़ा भारत सिंह के दर्जियों की ढाणी में सरकारी योजना नरेगा के अंतर्गत टांके का निर्माण करवाया जा रहा था. मंगलवार को निर्माणाधीन कच्चा टांका ढह गया जिसमें 3 मजदूरों के दबे होंने की बात सामने आ रही है. वहीं सूचना मिलने पर गिड़ा तहसीलदार गिड़ा पुलिस सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. टांके में दबे श्रमिकों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है. आसपास के ग्रामीणों की मदद से पिछले 1 घंटे से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.