बाड़मेर. जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शनिवार को पोषण मेले का आयोजन किया गया. पोषण मेले में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना, महिलाओं के पोषण में सुधार और कुपोषण मिटाने, मातृ और शिशु दर लगाम लगाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी जिलेभर की कार्यकर्ताओं,आशा सहयोगिनियों को दी गई.
पढ़ेंः बाड़मेरः युवक के नाले में बहने की सूचना के बाद रेस्क्यू में जुटा प्रशासन
इसके साथ ही उन्हें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने की बात कही गई. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. बता दें कि कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना की विभिन्न परिलाभों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. पोषण मेले में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेश्वरी चौधरी, मुख्य अतिथि महेश दादाणी, सीडीपीओ सुरेश बोथरा ने कार्यक्रम में शिरकत की.