बाड़मेर. अक्सर देखा जाता है कि कई लड़कियां शादी के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ देती हैं. लेकिन जिले में इसके विपरीत कक्षा 12वीं में अध्यनरत एक छात्रा शादी के तुरंत बाद 80 किलोमीटर का सफर तय कर शादी के जोड़े में ही परीक्षा देने (Barmer bride in exam center) पहुंच गई. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
जिले में सोमवार को एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला जहां कुन्ता नाम की एक युवती शादी के कुछ समय बाद ही अर्धवार्षिक परीक्षा देने के लिए स्कूल पहुंच गई. दुल्हन के जोड़े में छात्रा जब परीक्षा हॉल में पहुंची तो हर कोई उसे देखकर दंग रह गया.
दरअसल जिले के पूनडो की बस्ती निवासी कुन्ता मेघवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रानीगांव में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है. उसकी शादी 11 दिसंबर को थी. कल शाम को ही उसकी विदाई हुई थी. वहीं आज से अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही थीं.
कुन्ता ने पीहर और ससुराल पक्ष से परीक्षा देने की इच्छा जाहिर की. कुन्ता की इस इच्छा को दोनों परिवारों ने परीक्षा देने की अनुमति दे दी. जिसके बाद आज वो करीब 80 किलोमीटर का सफर तय कर दुल्हन की वेशभूषा में ही परीक्षा देने के लिए स्कूल पहुंची और परीक्षा दी. कुन्ता का सपना है कि वह पढ़ लिख कर सरकारी सेवा में जाए.