बाड़मेर. कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने में डॉक्टर अपना अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. इसके साथ ही बाड़मेर में कई डॉक्टर्स ने आगे आकर बेजुबान पशुओं की भूख मिटाने के लिए 25 गाड़ी चारे की नंदी गौशाला में भेंट की है.इस मुश्किल के दौर में बाड़मेर के नंदी गौशाला में दो हजार बेजुबान पशुओं के चारे और पानी की व्यवस्था में सहयोग करने के लिए विधायक मेवाराम जैन ने आमजन से अपील की थी. जिसके बाद कई भामाशाह आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर के कई चिकित्सकों ने आगे आकर नंदी गौशाला में 25 गाड़ी चारी की भेंट की है.
मवेशियों के चारे की करें व्यवस्था
डॉक्टर किशन कुमावत ने बताया कि मौजूदा हालातों में बेजुबान पशु की तरफ कम लोगों का ही ध्यान जा पा रहा है और गरीब लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ भामाशाह के सहयोग से उनकी मदद हो रही है. ऐसे में मवेशियों की तरफ कम लोगों का ही ध्यान जा पा रहा है, ऐसे में हम लोगों ने सोचा क्यों ना आगे आकर उन मवेशियों की सारे पानी की व्यवस्था में अपना सहयोग किया जाए.
पढ़ेंः बाड़मेरः छुट्टी मना के लौट रहे बीएसएफ के 150 जवानों को किया जाएगा क्वॉरेंटाइन
बेजुबान पशुओं की करें मदद
डॉ.सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इंसानों को बचाना हमारा धर्म है इसके साथ ही बेजुबान पशु भी प्राकृतिक ने बचे रहेंगे. तभी हम इंसान अपना जीवन यापन अच्छे से कर पाएंगे. इसी प्रेरणा से हम सब चिकित्सकों ने मिलकर बेजुबान पशुओं के चारे और पानी के लिए मिलकर व्यवस्था में कुछ सहयोग किया है और भामाशाह से भी अपील करेंगे कि अपने सामर्थ्य के अनुसार जितना हो सके बेजुबान पशुओं की मदद करें.
विधायक ने सहयोग करने की अपील
विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि नंदी गौशाला में बेजुबान पशुओं के चारे पानी की व्यवस्था में आमजन से सहयोग करने की अपील मेरे द्वारा की गई थी. जिसके बाद कई भामाशाह लगातार आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में कई चिकित्सकों ने आगे आते हुए अपनी ओर से सहयोग करते हुए नंदी गौशाला में चारे की गाड़ियां भेट की है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए नंदी गौशाला में शिफ्ट किए गए दो हजार बेजुबान पशुओं की सारे पानी की व्यवस्था में भामाशाह आमजन अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करने की अपील की.