ETV Bharat / state

Doctor APO in Barmer: महिला की मौत पर परिजनों ने समय पर चिकित्सक नहीं मिलने का लगाया आरोप, चिकित्सक एपीओ - चिकित्सक एपीओ

बाड़मेर के सिवाना उपखंड में एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने समय पर इलाज नहीं मिलने का आरोप लगाया है. इस पर सीएचसी प्रभारी को एपीओ कर दिया गया है. परिजनों का धरना प्रदर्शन जारी है.

Barmer doctor APO in woman death case, protest of family continues
महिला की मौत पर परिजनों ने समय पर चिकित्सक नहीं मिलने का लगाया आरोप, चिकित्सक को किया एपीओ
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 4:53 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 11:23 PM IST

इलाज में लापरवाही के आरोप के बाद ​चिकित्सक को किया एपीओ

बाड़मेर. जिले के सिवाना उपखण्ड क्षेत्र में समय पर इलाज नहीं मिलने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सालय में डॉक्टर ने उपचार नहीं किया. जिसकी वजह से मौत हो गई. इस पूरे मामले को लेकर परिजन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सिवाना सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक देवराज सिंह को एपीओ कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार अलसुबह रमणिया गांव निवासी पेपो देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजन पहले मोकलसर और उसके बाद सिवाना अस्पताल ले गए. परिजनों का आरोप है कि सिवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं मिले, जिससे उसे इलाज नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई. परिजनों के साथ पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल, प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित, भंवरलाल देवासी पंचायत समिति सदस्य धरने पर बैठे हुए हैं. चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.

पढ़ें: जोधपुर में डॉक्टर की लापरवाही ने ली मरीज की जान

पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल ने बताया कि पेपो देवी पत्नी महेंद्र कुमार निवासी रमणिया जिसकी बीती रात को तबीयत बिगड़ गई थी. परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे. सुबह करीब 5:00 बजे महिला के परिजनों ने फोन कर बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला को कोई डॉक्टर देख नहीं रहा है. इस तरह से डॉक्टर की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है. पीड़ित परिवार को न्याय मिले और लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. इस मामले को लेकर मौके पर उपखंड अधिकारी और पुलिस अधिकारियों से वार्तालाप हो रही है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: कोरोना संक्रमित डॉक्टर की लापरवाही, पिता के साथ हॉस्पिटल चलाता पकड़ा गया

इधर बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज ने सिवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक देवराज को तुरंत प्रभाव से एपीओ कर दिया है. डॉ गजराज ने बताया कि सिवाना सीएससी में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला का शव सिवाना सीएचसी में है. इसलिए जांच होने तक सीएचसी प्रभारी डॉ देवराज को एपीओ किया गया है. डॉ गजराज के अनुसार यह बात संज्ञान में आई है कि डॉक्टरों के अनुसार परिजन महिला को मृत ही लेकर आए थे. जबकि परिजनों का आरोप है कि महिला को इलाज नहीं मिला और डॉक्टर ने देखा नहीं. कंपाउंडर ने देखा था. इलाज में देरी की वजह से महिला की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

इलाज में लापरवाही के आरोप के बाद ​चिकित्सक को किया एपीओ

बाड़मेर. जिले के सिवाना उपखण्ड क्षेत्र में समय पर इलाज नहीं मिलने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सालय में डॉक्टर ने उपचार नहीं किया. जिसकी वजह से मौत हो गई. इस पूरे मामले को लेकर परिजन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सिवाना सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक देवराज सिंह को एपीओ कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार अलसुबह रमणिया गांव निवासी पेपो देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजन पहले मोकलसर और उसके बाद सिवाना अस्पताल ले गए. परिजनों का आरोप है कि सिवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं मिले, जिससे उसे इलाज नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई. परिजनों के साथ पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल, प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित, भंवरलाल देवासी पंचायत समिति सदस्य धरने पर बैठे हुए हैं. चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.

पढ़ें: जोधपुर में डॉक्टर की लापरवाही ने ली मरीज की जान

पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल ने बताया कि पेपो देवी पत्नी महेंद्र कुमार निवासी रमणिया जिसकी बीती रात को तबीयत बिगड़ गई थी. परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे. सुबह करीब 5:00 बजे महिला के परिजनों ने फोन कर बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला को कोई डॉक्टर देख नहीं रहा है. इस तरह से डॉक्टर की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है. पीड़ित परिवार को न्याय मिले और लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. इस मामले को लेकर मौके पर उपखंड अधिकारी और पुलिस अधिकारियों से वार्तालाप हो रही है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: कोरोना संक्रमित डॉक्टर की लापरवाही, पिता के साथ हॉस्पिटल चलाता पकड़ा गया

इधर बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज ने सिवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक देवराज को तुरंत प्रभाव से एपीओ कर दिया है. डॉ गजराज ने बताया कि सिवाना सीएससी में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला का शव सिवाना सीएचसी में है. इसलिए जांच होने तक सीएचसी प्रभारी डॉ देवराज को एपीओ किया गया है. डॉ गजराज के अनुसार यह बात संज्ञान में आई है कि डॉक्टरों के अनुसार परिजन महिला को मृत ही लेकर आए थे. जबकि परिजनों का आरोप है कि महिला को इलाज नहीं मिला और डॉक्टर ने देखा नहीं. कंपाउंडर ने देखा था. इलाज में देरी की वजह से महिला की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

Last Updated : Mar 9, 2023, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.