बाड़मेर. सिवाना क्षेत्र के मोकलसर कस्बे में नेशनल हाईवे संख्या 325 के किनारे पेड़ पर रस्सी के फंदे में झूलता हुआ युवक का शव मिला. शव मिलने की सूचना पर कस्बे में सनसनी फैल गई, घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई है. पुलिस की जांच में मृतक की पहचान हो गई है. जानकारी के अनुसार मृतक युवक देवाराम पुत्र मदरूजी निवासी मायलावास बताया जा रहा है.
यह भी पढ़े: जरूरत पड़ी तो दो लाख किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे: हनुमान बेनीवाल
फंदे से झूलते शव को प्रथम दृष्टिया हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है. घटनास्थल पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई है. घटना को लेकर पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. अभी तक मृतक के परिजनों ने पुलिस में कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई है.