ETV Bharat / state

बाड़मेरः कलेक्टर विश्राम मीणा ने लगवाया कोरोना वैक्सीन, शुरुआत की कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की - बाड़मेर कलेक्टर विश्राम मीणा

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने गुरुवार को टीका लगाकर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत की. वहीं, दूसरा टीका अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने लगवाया. इसके बाद राजस्व विभाग भाग के कई कार्मिकों ने टीका लगवाया.

बाड़मेर में कोरोना वैक्सीनेशन, Corona Vaccination in Barmer
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने लगवाया कोरोना टीका
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 2:25 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 3:26 PM IST

बाड़मेर. जिला अस्पताल में बाड़मेर कलेक्टर विश्राम मीणा ने बाड़मेर में कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत की. वैक्सीनेशन की शुरुआत कलेक्टर विश्राम मीणा ने कोरोना टीका लगवाकर की. इसके बाद दूसरा टीका अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने लगवाया.

कलेक्टर विश्राम मीणा ने लगवाया कोरोना टीकाकरण

साथ ही कार्मिकों को टीकाकरण को लेकर प्रोत्साहित किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने पूरे प्रक्रिया का पालन करते हुए टीकाकरण लगवाया और जिला अस्पताल में कई देर तक डॉक्टरों की निगरानी में बैठे रहे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हुई है.

पढ़ेंः दौसा: कोरोना वैक्सीनेशन के तहत दूसरा चरण शुरू, कलेक्टर ने लगवाई वैक्सीन

जिसमें राजस्व विभाग के 654 कार्मिकों टीका लगाया जाएगा. ऐसे ही में सबसे पहले मैने टीका लगवा कर कार्मिकों को प्रोत्साहित किया है कि टीका लगवाने से किसी तरह कि कोई तकलीफ नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि अभी कुछ देर पहले ही मैंने टीका लगवाया है मुझे टीका लगवाने से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. ऐसे में मैं सभी जिले वासियों से अपील करूंगा कि टीकाकरण से घबराए नहीं. जब भी आपकी बारी आए तो टीका अवश्य लगाएं.

बाड़मेर. जिला अस्पताल में बाड़मेर कलेक्टर विश्राम मीणा ने बाड़मेर में कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत की. वैक्सीनेशन की शुरुआत कलेक्टर विश्राम मीणा ने कोरोना टीका लगवाकर की. इसके बाद दूसरा टीका अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने लगवाया.

कलेक्टर विश्राम मीणा ने लगवाया कोरोना टीकाकरण

साथ ही कार्मिकों को टीकाकरण को लेकर प्रोत्साहित किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने पूरे प्रक्रिया का पालन करते हुए टीकाकरण लगवाया और जिला अस्पताल में कई देर तक डॉक्टरों की निगरानी में बैठे रहे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हुई है.

पढ़ेंः दौसा: कोरोना वैक्सीनेशन के तहत दूसरा चरण शुरू, कलेक्टर ने लगवाई वैक्सीन

जिसमें राजस्व विभाग के 654 कार्मिकों टीका लगाया जाएगा. ऐसे ही में सबसे पहले मैने टीका लगवा कर कार्मिकों को प्रोत्साहित किया है कि टीका लगवाने से किसी तरह कि कोई तकलीफ नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि अभी कुछ देर पहले ही मैंने टीका लगवाया है मुझे टीका लगवाने से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. ऐसे में मैं सभी जिले वासियों से अपील करूंगा कि टीकाकरण से घबराए नहीं. जब भी आपकी बारी आए तो टीका अवश्य लगाएं.

Last Updated : Feb 4, 2021, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.