बाड़मेर. जिले की ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्यों का निरीक्षण तथा भौतिक सत्यापन करने वाले अधिकारियों की बैठक लेकर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने उनके द्वारा बुधवार को किए गए निरीक्षण की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों को उनके कार्यों से अवगत कराने तथा सक्रिय रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बुधवार को आवंटित की गई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों द्वारा पूर्ण किए गए प्रपत्र का अवलोकन किया तथा उन्होनें ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्य की समीक्षा की.
उन्होंने भौतिक सत्यापन करने वाले अधिकारियों से डोर-टू-डोर सर्वे, आईएलआई लक्षण वाले व्यक्तियों का चयन, मेडिकल किट वितरण, होम आइसोलेशन की पालना सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि निरीक्षण करने वाले अधिकारी को निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन के दौरान ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के समस्त सदस्यों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की पूर्ण जानकारी दे तथा उन्हें उनके कार्य की महता के बारे में भी बताए. उन्हें सक्रिय होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो की निगरानी के लिए कोर समिति द्वारा नियमित निरीक्षण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- जयपुर: अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे कोविड-19 मरीजों को जीवन रथ में मिलेगी ऑक्सीजन
उन्होनें होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति के घर के बाहर प्रपत्र में कोर कमेटी के सदस्यों के नियमित हस्ताक्षर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होनें कहा कि आईएलआई लक्षण वाले मरीजों को आईसोलेशन में रहने के लिए प्रेरित किया जाए. साथ ही उन्हें सकारात्मक तरीके से समझाएं की किसी से मिले नहीं, ताकि संक्रमण नहीं बढ़ें. उन्होंने मेडिकल किट वितरण के कार्य की भी समीक्षा की.