बाड़मेर. जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र के कुंडल गांव में कुछ दिन पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे तो सरकार ने उस गांव में धारा 144 लगा दी और दोनों जनप्रतिनिधियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा था.
इस पूरे मामले पर बालोतरा के भाजपा जिला अध्यक्ष महेश माली ने बातचीत में कहा कि कुंडल गांव में 2 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने कुंडल पहुंचे थे. लेकिन, उस गांव में धारा 144 लगा दी. जिसके चलते हम वहां से बिना उद्घाटन की लौट आए थे. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के विधायक हमीर सिंह भायल के कार्यकाल में बना हुआ है और यहां पर वर्तमान में बीजेपी के ही विधायक हैं.
यह भी पढ़ें : बाड़मेर: जिनका कोई मोल नहीं था, उन्हीं धोरों पर अब बरसेगा 'धन'
इसलिए इसका उद्घाटन करने का हक हमारा है. लेकिन, गहलोत सरकार ने प्रशासन के दम पर हमें उद्घाटन नहीं करने दिया. जिसके चलते सैकड़ों की तादाद में वहां पुलिस बल बिठा दिया और धारा 144 लगवा दी और धारा 144 के चलते पीएचसी का बिना उद्घाटन किए ही लौट आए. ताकि, उस गांव का माहौल खराब ना हो.
उन्होंने कांग्रेस की सरकार पर हिटलरशाही का आरोप लगाया. लेकिन, जिस तरीके से केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और विधायक को बिना उद्घाटन किए वापस लौटना पड़ा, इससे बीजेपी की जमकर किरकिरी हुई.