ETV Bharat / state

बाड़मेर के शिव उपखंड में गांव समेत कई स्थानों को किया सेनेटाइज - Corona virus

भामाशाहों ने शनिवार को शिव उपखंड के ग्राम पंचायत काश्मीर और नव निर्मित ग्राम पंचायत रामदेरीया में कई स्थानों, सड़कों और स्थानीय दुकानों को सेनेटाइज किया है.

बाड़मेर न्यूज़,  शिव उपखंड को सेनेट्रिज किया,  कोरोना वायरस,  कोविड 19,  कोरोना अपडेट,  Barmer News,  Sanitized Shiva Subdivision,  Corona virus,  covid 19,  Corona update
भामाशाह ने किया सेनेटाइज
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 8:19 AM IST

बाड़मेर. पूरे देश में कोरोना से बचाव के लिए सरकार और प्रशासन अलग अलग बचाव कार्य कर रहे है. इसी के साथ भामाशाह लोगों को कोरोना से बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं. जिसके चलते भामाशाहों ने शनिवार को शिव उपखंड के ग्राम पंचायत काश्मीर और नव निर्मित ग्राम पंचायत रामदेरीया में कई स्थानों, सड़कों और स्थानीय दुकानों को सेनेटाइज करने का काम किया है.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेनेटाइज का यह कार्य समाज सेवी रावता राम राव ने किया. युवा उद्यमी भारु राम जी लेगा ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भी सेनेटाइज की बोतलें ग्राम विकास अधिकारी को भेंट की.

ये पढ़ें- बाड़ेमेर: लॉकडाउन तोड़ने वालों सावधान, पुलिस रख रही ड्रोन से नजर

किसी के साथ रावता राम राव ने काश्मीर और रामदेरिया के सभी जरूरतमंद लोगों को मास्क भेंट करने की घोषणा की है. इस मौके पर पीईईओ भटम सिंह, BDO केसा राम कूंकणा साथ कई लोग उपस्थित रहे. इस मौके पर BDO और पीईईओ ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की.

बाड़मेर. पूरे देश में कोरोना से बचाव के लिए सरकार और प्रशासन अलग अलग बचाव कार्य कर रहे है. इसी के साथ भामाशाह लोगों को कोरोना से बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं. जिसके चलते भामाशाहों ने शनिवार को शिव उपखंड के ग्राम पंचायत काश्मीर और नव निर्मित ग्राम पंचायत रामदेरीया में कई स्थानों, सड़कों और स्थानीय दुकानों को सेनेटाइज करने का काम किया है.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेनेटाइज का यह कार्य समाज सेवी रावता राम राव ने किया. युवा उद्यमी भारु राम जी लेगा ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भी सेनेटाइज की बोतलें ग्राम विकास अधिकारी को भेंट की.

ये पढ़ें- बाड़ेमेर: लॉकडाउन तोड़ने वालों सावधान, पुलिस रख रही ड्रोन से नजर

किसी के साथ रावता राम राव ने काश्मीर और रामदेरिया के सभी जरूरतमंद लोगों को मास्क भेंट करने की घोषणा की है. इस मौके पर पीईईओ भटम सिंह, BDO केसा राम कूंकणा साथ कई लोग उपस्थित रहे. इस मौके पर BDO और पीईईओ ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.