बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड क्षेत्र के बिठूजा में रामदेवरा दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालू की नदी में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई. क्षेत्र में जब से लूनी नदी में पानी पहुंचा था उसके बाद से ही प्रशासन लगातार आमजन से अपील कर रहा था की लोग नदी के बहते पानी में न जाए.
इस दौरान एक बार फिर प्रशासनिक इंतजामो की पोल खुलती नजर आई. टीम ने उपखण्ड क्षेत्र में लुनी नदी में पानी पहुंचने के बाद से ही आमजन और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया था की हर बार लूनी नदी में कम होते पानी में लोग अपनी जान जोखिम में डालते हुए नदी में तैरने के बहाने नदी में उतरते हैं. वहीं गहरे पानी में जाने के बाद उनकी डूबने से मौत हो जाती है. बताया जा रहा है कि डूबने वाला युवक विकास, पिता का नाम कमलेश गुजरात के भीलोड़ा का है. इनके साथ 200 यात्री मोटरसाइकिल से अपने गांव से रामदेवरा दर्शन के लिए आए हुए थे. दो दिन पहले दर्शन कर यह वापस अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान लूनी नदी के क्षेत्र में अन्य व्यक्तियों को पानी मे नहाते देखा, तो वे भी पानी मे नहाने के लिए उतरा और गहरे पानी में उसकी डूबने से मौत हो गई.
यह भी पढे़ं- तैयारी संसद और विधानसभा पहुंचने की...लेकिन बदलने लगा छात्रसंघ चुनावों का इतिहास
इस घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार नरेश सोनी के साथ पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा. साथ ही स्थानीय तैराकों को भी युवक को ढूंढने के लिए बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय तैराकों ने बहते पानी से शव को बाहर निकाला. बालोतरा क्षेत्र के तैराकों ने दो घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला, जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.