बाड़मेर. जिले में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पटवारी ने ये रिश्वत किसान से म्यूटेशन भरने के एवज में मांगी थी.
बाड़मेर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास सुंडा ने बताया कि कालूड़ी पटवारी सर्किल के पटवारी सुरजा राम मेघवाल के खिलाफ रिश्वत मांगने का परिवाद दर्ज हुआ था. परिवाद के सत्यापन के बाद सोमवार को एसीबी ने जसोल उप तहसील में कार्रवाई करते हुए पटवारी को परिवादी से 5 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें. कोटा एसीबी की झालावाड़ में कार्रवाई, 5500 रुपए लेते विद्युत विभाग के 2 कर्मचारी और 1 दलाल गिरफ्तार
एसीबी टीम पटवारी के ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई कर रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास ने बताया कि पटवारी सूजाराम म्यूटेशन भरने की आवाज में प्रार्थी से 5 हजार की रिश्वत मांग रहा था. जिले में एसीबी की कार्रवाई के बाद भ्रष्ट अधिकारियों और हड़कंप मच गया.