बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में कई कोरोना वॉरियर्स लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं. जरूरत मंद की सेवा के लिए पूर्व विधायक स्व चम्पालाल ने एक 'बांठिया ट्रस्ट' बनाया था. वहीं ट्रस्ट अब लोगों की सेवा में लगा हुआ है.
ईटीवी भारत ने ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया से खास बात की तो उन्होंने सेवा को ही लक्ष्य मानते हुए कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश में खौफ का पर्याय बन चुकी कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक किए गए लॉकडाउन से गरीब तबके के लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. उसके लिए वो कार्य कर रहे है.
उन्होंने कहा कि विधायक स्व. चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट बालोतरा भी सामाजिक सरोकार को लेकर पिछले 24 दिनों से लगा हुआ है. ट्रस्ट ने अभी तक 15 हजार अधिक मास्क वितरण किए. वही ट्रस्ट के संरक्षक विधानसभा प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया के निर्देशन में 23 हजार सैनिटाइजर की 100 एमएल की बोतल का वितरण किया गया. ये सेनेटराज बाड़मेर, जालोर, सिरोही और उदयपुर में कोरेना के योद्धाओं और आमजन को वितरित की गई. वहीं ट्रस्ट द्वारा अभी तक 450 पैकेट खाद्य सामग्री और बचाव के संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं.
यह भी पढ़ें- REALITY CHECK: अजमेर के जेठाना पंचायत में बने शेल्टर होम में श्रमिकों के लिए किया जा रहा उचित प्रबंध
ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि इस पुनीत कार्य से लोगों को काफी संबल और सहारा मिला है. ट्रस्ट ने अपने स्तर पर प्रयास कर ऐसे जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाने का सफल प्रयास किया.