बाड़मेर. जिले के एम बी सी गर्ल्स कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित हुए जिला महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें बालोतरा डी आर जे कॉलेज ने बाजी मारते हुए जिला स्तरीय खिताब पर भी अपना कब्जा जमा लिया है.
जानकारी के अनुसार, इस प्रतियोगिता में बालोतरा ने एकतरफा जीत हासिल कर ली है. अब यह टीम संभाग स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी. जिले के श्री मुल्तान भीख चंद छाजेड़ कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को जिला स्तरीय तिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.
पढ़ें- पाली में मजदूर ने की खुदकुशी...
इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के बाद विभिन्न वर्गों में मुकाबला शुरू हुए बाड़मेर की तरफ से श्री मुल्तान भीख चंद छाजेड़ कन्या महाविद्यालय की टीम का सीधा मुकाबला बालोतरा के डी आर जे कॉलेज से हुआ. मुकाबला एकतरफा होने के वजह से बालोतरा ने बाड़मेर को आसानी से हरा दिया.
पढ़ें- पाली: बच्चों के बीच हुए विवाद में 8 घायल
इस दौरान बालोतरा टीम की विजेता रही प्रवीणा राजपुरोहित और निशा कोठारी ने बताया कि बाड़मेर आने पर मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद थी और तैयारी भी पूरी थी. ऐसे में आसानी से जीत मिल गई. एक तरफ जहां जोधपुर में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय मुकाबले के लिए डी आर जे कॉलेज बाड़मेर का प्रतिनिधित्व करेगी.
पढ़ें- निमार्णीधीन बिल्डिंग में फैला करंट...चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत
इस महामुकाबले के बाद विजेता टीम बालोतरा संभाग का नेतृत्व करेगी. जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में मुकेश पंचोरी समेत कई व्याख्याता मौजूद रहे. इस आयोजन में छात्रसंघ अध्यक्ष स्वरूप जांगिड़ और संयुक्त सचिव अमीषा भाटी मौजूद रही. वही सोनू मुजाल्दे, भारती माहेश्वरी और पायल जैन ने आयोजन में सहयोग किया.