ETV Bharat / state

बाड़मेर : बालोतरा में घर-घर जाकर कचरा कलेक्ट करेंगे कर्मचारी, जिला कलेक्टर ने दिया आदेश - District Collector

नगरीय क्षेत्रों में गंदगी से लोगों का जीना मुहाल है. इसे देखते हुए एनजीटी के निर्देशों की पालना को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की गई. इसमें जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य प्रतिदिन किया जाए एवं इस दौरान गीला और सूखा कचरा पृथक रूप से लिया जाए.

Employees will collect garbage from house to house
घर-घर जाकर कचरा कलेक्ट करेंगे कर्मचारी
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 1:53 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). नगरीय क्षेत्रों में ठोस कचरा निवारण के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. इस संबंध में एनजीटी के निर्देशों की पालना को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने विस्तृत दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने कहा कि बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य प्रतिदिन किया जाए एवं इस दौरान गीला और सूखा कचरा पृथक रूप से लिया जाए.

उन्होंने कचरा संग्रहण वाले वाहनों में इसके लिए अलग-अलग व्यवस्था करने को कहा. साथ ही सभी टिप्पर वाहनों में जीपीएस लगाने तथा इसकी नगर परिषद की ओर से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी नागरिकों को गीले तथा सूखे कचरे के लिए घर-घर डस्टबिन वितरित करने के भी निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : सीकर कलेक्टर ने बैठक के दौरान अधिकारियों को लगाई फटकार

जिला कलेक्टर ने बालोतरा नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए दिन में दो बार सफाई कराने की हिदायत दी. विशेषकर बाजार तथा व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई के भी निर्देश दिए. उन्होंने नगरीय क्षेत्रों के कचरे के निस्तारण के लिए वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने को कहा. साथ ही नगरीय क्षेत्रों में पुराने मकानों एवं भवन निर्माण के मलबे को भी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. कचरा निर्धारित डंपिंग यार्ड में ही डलवाने का निर्देश दिया.

उन्होंने प्लास्टिक कैरी बैग की रोकथाम के लिए कपड़े की थैलियां वितरित करने की हिदायत दी, साथ ही प्लास्टिक थैलों के उपयोग पर प्रतिदिन जुर्माने की कार्रवाई भी करने को कहा है. इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बैठक में एनजीटी के एजेंडे की बिंदुवार जानकारी दी. बैठक में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अजीज खान, पुलिस उप अधीक्षक महावीर प्रसाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर एवं अधिशासी अभियंता दिलीप माथुर मौजूद थे.

बालोतरा (बाड़मेर). नगरीय क्षेत्रों में ठोस कचरा निवारण के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. इस संबंध में एनजीटी के निर्देशों की पालना को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने विस्तृत दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने कहा कि बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य प्रतिदिन किया जाए एवं इस दौरान गीला और सूखा कचरा पृथक रूप से लिया जाए.

उन्होंने कचरा संग्रहण वाले वाहनों में इसके लिए अलग-अलग व्यवस्था करने को कहा. साथ ही सभी टिप्पर वाहनों में जीपीएस लगाने तथा इसकी नगर परिषद की ओर से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी नागरिकों को गीले तथा सूखे कचरे के लिए घर-घर डस्टबिन वितरित करने के भी निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : सीकर कलेक्टर ने बैठक के दौरान अधिकारियों को लगाई फटकार

जिला कलेक्टर ने बालोतरा नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए दिन में दो बार सफाई कराने की हिदायत दी. विशेषकर बाजार तथा व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई के भी निर्देश दिए. उन्होंने नगरीय क्षेत्रों के कचरे के निस्तारण के लिए वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने को कहा. साथ ही नगरीय क्षेत्रों में पुराने मकानों एवं भवन निर्माण के मलबे को भी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. कचरा निर्धारित डंपिंग यार्ड में ही डलवाने का निर्देश दिया.

उन्होंने प्लास्टिक कैरी बैग की रोकथाम के लिए कपड़े की थैलियां वितरित करने की हिदायत दी, साथ ही प्लास्टिक थैलों के उपयोग पर प्रतिदिन जुर्माने की कार्रवाई भी करने को कहा है. इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बैठक में एनजीटी के एजेंडे की बिंदुवार जानकारी दी. बैठक में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अजीज खान, पुलिस उप अधीक्षक महावीर प्रसाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर एवं अधिशासी अभियंता दिलीप माथुर मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.