बाड़मेर. प्रवेश की गहलोत सरकार इन दिनों कोरोना महामारी के खिलाफ जन आंदोलन चलाकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है. मेडिकल एडवाइजरी का पालन करने की नसीहत दे रही है. वहीं गहलोत सरकार कोरोना के मद्देनजर चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में जुटी हुई है. प्रदेश के अस्पतालों में चिकित्सकों पैरामेडिकल स्टाफ को को स्थाई नियुक्ति दी जा रही है. इसी कड़ी में बाड़मेर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 20 चिकित्सकों समेत 40 अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति के करने के आदेश जारी हुए हैं.
बता दें कि गहलोत सरकार ने बाड़मेर जिला अस्पताल में विधायक मेवाराम जैन की अनुशंसा पर 20 डॉक्टर और 40 पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती को स्वीकृति दी है. वहीं कमेटी बनने के बाद रविवार को जिला स्वास्थ्य भवन में चिकित्सक पद के 17 आवेदन, लैब टेक्नीशियन के 18 आवेदन और जीएनएम के 937 अभ्यार्थियों ने अपने आवेदन जमा करवाएं हैं. बता दें कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति को लेकर रविवार को अंतिम दिन अभ्यर्थियों के आवेदन जमा किए गए. इन आवेदनों की जांच के बाद इंटरव्यू अग्रिम कार्रवाई कर 20 चिकित्सकों 30 जीएनएम 10 लैब टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी.
ये पढ़ें: पंचायत चुनावः प्रदेश के दूसरे चरण में हुआ 84.67 फीसद मतदान
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि नियुक्ति आवेदन की अंतिम दिन रविवार को स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में मेडिकल मे चिकित्सक पद के लिए 17 आवेदन लैब टेक्नीशियन के लिए 18 आवेदन और जीएनएम के लिए सर्वाधिक 937आवेदन प्राप्त हुए हैं. विभाग इन आवेदनों की जांच में जुटा हुआ है. आवेदनों के सत्यापन एवं जांच की जाएगी. जिसके बाद सोमवार को अभ्यार्थियों के इंटरव्यू होने के बाद उनमें से चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति दी जाएगी.