बाड़मेर. अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के प्रदेशाध्यक्ष अनिल जैन तालोड़ा अपने एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाड़मेर कृषि मंडी स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में वैश्य समाज के लोगों की बैठक ली. उक्त बैठक में जैन, अग्रवाल और महेश्वरी समाज के लोगों ने शिरकत की. बैठक में अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया.
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल जैन तालोड़ा ने वैश्य समाज के बाड़मेर जिले और प्रदेश के पदाधिकारियों की घोषणा की. राजस्थान प्रदेश मीडिया संयोजक के पद पर ललित बोथरा औरथा प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदीप राठी, महावीर बोहरा, हेमा सिंघवी को नियुक्त किया गया. गौतम बोथरा को बाड़मेर जिलाध्यक्ष और दिनेश सिंघवी को महामंत्री मनोनीत किया गया. इसके साथ ही जैन ने जिले की कार्यकारिणी के गठन करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- अजमेरः बच्चों ने रैली निकालकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का किया आगाज
बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के प्रदेशाध्यक्ष अनिल जैन तालोड़ा ने वैश्य समाज को एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम सबको जी-जान जुट कर वैश्य समाज को मजबूत करने हेतु संकल्पित होकर कार्य करना पड़ेगा. बैठक में कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी. बैठक में वीरचंद वडेरा, किशन लाल वडेरा, अमृत लाल जैन, रतन लाल बोहरा, रमेश पारक, मदन बोथरा, गौतम चमन, अरुण वडेरा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.