बाड़मेर. प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए 2 प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क के विरोध में बाड़मेर कृषि उपज मंडी पिछले 5 दिनों से बंद थी. लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिए जाने के चलते अब अगले 5 दिन तक और कृषि उपज मंडी बंद रहेगी.
बता दें कि, बाड़मेर कृषि उपज मंडी का व्यापार अगले 5 दिन तक पूर्णतया बंद रहेगा. बाड़मेर जिला अनाज व्यापार संघ मंडी व्यापार संघ और कृषि मंडी व्यापार परिषद संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मंडी व्यापार को अगले 5 दिन के लिए बंद किया जा रहा है.
मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरचंद वडेरा ने बताया कि कृषि कल्याण को शुल्क वापस नहीं लिया गया तो, सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर मंडी व्यापार समाप्त हो जाएगा. वहीं बाड़मेर जिला अनाज व्यापार संघ के हंसराज कोटडिया ने बताया कि राजस्थान खाद्य पदार्थ संघ जयपुर के आदेशानुसार राजस्थान की 247 मंडियों का संपूर्ण व्यापार 15 मई तक बंद रहेगा. साथ ही यदि 2 प्रतिशत कृषक शुल्क हटाया नहीं गया तो मंडिया अनिश्चितकालीन तक बंद रहेंगी.
ये पढ़ें:बीपीएल की तरह एपीएल को भी मिले गेहूं: बाड़मेर विधायक
कृषि मंडी के व्यापारियों ने बताया कि मंडी यूनियन के आह्वान पर दुकानें बंद करने का ऐलान किया गया है. जिसके चलते उन्होंने भी अपनी दुकान बंद रखी है. उन्होंने मांग की है कि सरकार 2 प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क के फैसले को वापस ले. क्योंकि इससे उपभोक्ताओं और व्यापारियों पर भार बढ़ेगा.
बता दें कि इससे पहले बाड़मेर कृषि उपज मंडी को 5 दिन के लिए बंद किया गया था. लेकिन सरकार की ओर से कोई कृषक कल्याण कर के फैसले पर कोई विचार नहीं किया गया. जिसके चलते व्यापार संघ ने एक बार फिर से कृषि मंडी को अगले 5 दिनों के लिए बंद करने का ऐलान किया है.