बाड़मेर. जिले की ग्रामीण थाना क्षेत्र के भाडखा गांव में करीब 1 महीने पहले अधेड़ व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी. उसका कारण यह बताया जा रहा है पिता ने अपनी बेटी की सगाई करने से इंकार कर दिया था. इससे नाराज होकर सामने वाले लोगों ने अधेड़ के साथ मारपीट कर ली और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित की पत्नी ने महिला पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया था. वहीं पीड़ित का जोधपुर के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. लेकिन सोमवार को पीड़ित लादूराम की इलाज के दौरान एम्स हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई.
मौत की सूचना ग्रामीणों और परिजनों को मिली तो वह लोग इस पूरे मामले में अब तक पुलिस की ओर से सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे एकत्रित हो गए. पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि महिला थाने में मामला दर्ज करवाया हुआ है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अभी तक एफआईआर में दर्ज नामजद सभी लोगों को गिरफ्तार नहीं किया है.
वहीं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से मुलाकात कर आरोपियों को गिरफ्तार करने तक शव को नहीं उठाने की चेतावनी दी. इस पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले को लेकर उचित कार्रवाई करेगी. बता दें कि पूरे मामले को लेकर विधायक मेवाराम जैन एसपी कार्यालय पहुंचे और पीड़ित पक्ष के लोगों से समझाइश की और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
ये पढ़ें: राजनीतिक नियुक्तियों में मेहनत करने वालों का मान-सम्मान रखा जाएगा : संगठन महामंत्री
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि करीब 1 महीना पहले महिला थाने में मामला दर्ज हुआ था. हमले में एक का जोधपुर में इलाज चल रहा था. जिसकी सोमवार को मृत्यु हो गई है. जिसके बाद पीड़ित पक्ष के लोग आए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. एसपी ने बताया कि नामजद 3 लोगों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 2 को सोमवार को दस्तयाब किया गया है. इसके अलावा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.