ETV Bharat / state

ओरण भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर प्रशासन ने की कार्रवाई

बाड़मेर के समदड़ी में ढाणी सरला नाडी की आगौर में कुछ लोगों की ओर से अतिक्रमण कर गौशाला बनवाई जा रही है. जिसको लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर रविवार को प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई.

sivana barmer news, sivana encroachment news
sivana barmer news
author img

By

Published : May 10, 2020, 9:04 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना के समदड़ी में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन ने यह कार्रवाई भलरो का वाडा ग्राम पंचायत के ढाणी सरला नाडी की आगौर में की. जहां गौचर भूमि पर लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा था.

प्रशासन ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों की ओर से समदड़ी तहसीलदार को लिखित में शिकायत की गई थी. शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि ढाणी सरला-नाडा की नाडी जो पेयजल का एकमात्र उपलब्ध साधन है. वहां पिछले कई दिनों से कुछ लोग नाडी की आगौर में गौ-शाला का निर्माण कर रहे हैं.

ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार ओरण में गौ-शाला बन जाने के बाद बरसाती पानी का बहाव नाडी में रूक जाएगा. जिससे नाडी में पानी का अभाव हो जाएगा. पानी के अभाव के कारण आस-पास के रहवासी इलाकों में पेयजल का भयकर संकट खड़ा हो जाएगा. इस कारण से निर्माणाधीन गौ-शाला को दूसरी जगह पर बनवाए जाने की ग्रामीणों ने मांग की.

पढ़ें: IPS दिनेश एमएन ने 'लॉकडाउन' से की अपने जेल के दिनों की तुलना

जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य को रुकवाया. साथ ही सरकारी भूमि पर नोटिस बोर्ड लगाया गया. वहीं मामले को लेकर सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने बताया कि समदड़ी तहसीलदार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार खसरा नंबर 303 पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है. जिस पर रविवार को प्रशासन ने पुलिस जाप्ता बुलाकर कब्जे को खाली करवाने की कार्रवाई की. वहीं बताया कि राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर वहां लंबे समय से कई लोगों के कच्चे-पक्के मकान भी बने हुए हैं. जिनको 91 के तहत नोटिस जारी किए जाएंगे.

वहीं प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पचपदरा, मंडली, कल्याणपुर, समदड़ी थानों की पुलिस के साथ आरएसी (RAC) के जवानों को मय जाप्ता मौके पर बुलाया. वहीं इस मौके पर बालोतरा DYSP सुभाष खोजा भी मौजूद रहे.

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना के समदड़ी में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन ने यह कार्रवाई भलरो का वाडा ग्राम पंचायत के ढाणी सरला नाडी की आगौर में की. जहां गौचर भूमि पर लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा था.

प्रशासन ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों की ओर से समदड़ी तहसीलदार को लिखित में शिकायत की गई थी. शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि ढाणी सरला-नाडा की नाडी जो पेयजल का एकमात्र उपलब्ध साधन है. वहां पिछले कई दिनों से कुछ लोग नाडी की आगौर में गौ-शाला का निर्माण कर रहे हैं.

ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार ओरण में गौ-शाला बन जाने के बाद बरसाती पानी का बहाव नाडी में रूक जाएगा. जिससे नाडी में पानी का अभाव हो जाएगा. पानी के अभाव के कारण आस-पास के रहवासी इलाकों में पेयजल का भयकर संकट खड़ा हो जाएगा. इस कारण से निर्माणाधीन गौ-शाला को दूसरी जगह पर बनवाए जाने की ग्रामीणों ने मांग की.

पढ़ें: IPS दिनेश एमएन ने 'लॉकडाउन' से की अपने जेल के दिनों की तुलना

जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य को रुकवाया. साथ ही सरकारी भूमि पर नोटिस बोर्ड लगाया गया. वहीं मामले को लेकर सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने बताया कि समदड़ी तहसीलदार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार खसरा नंबर 303 पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है. जिस पर रविवार को प्रशासन ने पुलिस जाप्ता बुलाकर कब्जे को खाली करवाने की कार्रवाई की. वहीं बताया कि राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर वहां लंबे समय से कई लोगों के कच्चे-पक्के मकान भी बने हुए हैं. जिनको 91 के तहत नोटिस जारी किए जाएंगे.

वहीं प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पचपदरा, मंडली, कल्याणपुर, समदड़ी थानों की पुलिस के साथ आरएसी (RAC) के जवानों को मय जाप्ता मौके पर बुलाया. वहीं इस मौके पर बालोतरा DYSP सुभाष खोजा भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.