सिवाना (बाड़मेर). सिवाना के समदड़ी में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन ने यह कार्रवाई भलरो का वाडा ग्राम पंचायत के ढाणी सरला नाडी की आगौर में की. जहां गौचर भूमि पर लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा था.
अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों की ओर से समदड़ी तहसीलदार को लिखित में शिकायत की गई थी. शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि ढाणी सरला-नाडा की नाडी जो पेयजल का एकमात्र उपलब्ध साधन है. वहां पिछले कई दिनों से कुछ लोग नाडी की आगौर में गौ-शाला का निर्माण कर रहे हैं.
ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार ओरण में गौ-शाला बन जाने के बाद बरसाती पानी का बहाव नाडी में रूक जाएगा. जिससे नाडी में पानी का अभाव हो जाएगा. पानी के अभाव के कारण आस-पास के रहवासी इलाकों में पेयजल का भयकर संकट खड़ा हो जाएगा. इस कारण से निर्माणाधीन गौ-शाला को दूसरी जगह पर बनवाए जाने की ग्रामीणों ने मांग की.
पढ़ें: IPS दिनेश एमएन ने 'लॉकडाउन' से की अपने जेल के दिनों की तुलना
जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य को रुकवाया. साथ ही सरकारी भूमि पर नोटिस बोर्ड लगाया गया. वहीं मामले को लेकर सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने बताया कि समदड़ी तहसीलदार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार खसरा नंबर 303 पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है. जिस पर रविवार को प्रशासन ने पुलिस जाप्ता बुलाकर कब्जे को खाली करवाने की कार्रवाई की. वहीं बताया कि राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर वहां लंबे समय से कई लोगों के कच्चे-पक्के मकान भी बने हुए हैं. जिनको 91 के तहत नोटिस जारी किए जाएंगे.
वहीं प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पचपदरा, मंडली, कल्याणपुर, समदड़ी थानों की पुलिस के साथ आरएसी (RAC) के जवानों को मय जाप्ता मौके पर बुलाया. वहीं इस मौके पर बालोतरा DYSP सुभाष खोजा भी मौजूद रहे.