बाड़मेर. राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गहलोत सरकार ने रविवार देर रात आदेश जारी कर 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित कर नई गाइडलाइन जारी किया है. नई गाइडलाइन में कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बंद रहेगी. लेकिन देर रात गाइडलाइन जारी होने की वजह से व्यापारियों में असमंजस की स्थिति के चलते जन अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन बाड़मेर में बाजारों में जमकर भीड़ देखने को मिली, जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस और प्रशासन ने दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की.
शिकायत मिलने पर बाड़मेर उपखंड अधिकारी रोहित चौहान और तहसीलदार प्रेम सिंह चौधरी ने पुलिस और नगर परिषद की टीम के साथ कई मुख्य बाजारों का दौरा कर नियमों की अनदेखी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की. इस दौरान दुकानों सीज की गई और चालान काटा गया. प्रशासन की इस कार्रवाई की वजह से कई दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
पढ़ें: अजमेर: JLN अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाने के निर्देश, बेडों की संख्या 310 से बढ़ाकर की 660
बाड़मेर उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि कल देर रात राज्य सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी कर जन अनुशासन पकवाड़ा 3 मई तक घोषित किया गया है, जिसमें कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर मार्केट पूरी तरह से बंद रहेगा. उन्होंने बताया कि शादियों के सीजन के होने के चलते बाजार में जन अनुशासन के पहले दिन कई दुकानों के खुले होने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो अधिकतर दुकानें कपड़े की दुकानें खुली थी. इस पर कई दुकानदारों के खिलाफ चालान काटने और दुकान चीज करने की भी कार्रवाई की गई है, जिससे गाइडलाइंस की पालना करवाई जा सके.
पढ़ें: भरतपुर : कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर बयाना में 13 दुकानें सील
उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को इस कोरोना की गंभीरता को समझते हुए स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद कर गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आमजन से अपील करूंगा कि कोरोना संक्रमण तेजी से चल रहा है. ऐसे में अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकले और व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर गाइडलाइन की पालना करें. उन्होंने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़े का पहला दिन होने के चलते दुकानदारों को समझाइने के साथ ही कुछ कार्रवाई भी की गई है. आगामी दिनों में और सख्त कार्रवाई की जाएगी.