ETV Bharat / state

प्रशासन ने जारी की मरने वालों की सूची - barmer

बाड़मेर में हुए हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल हो गए. जिनको अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. वहीं प्रशासन की ओर से मरने वालों के नाम की सूची जारी कर दी है.

जारी की मरने वालों की सूची
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 2:05 AM IST

बाड़मेर.जिले के जसोल कस्बे में रविवार को कथा के दौरान अचानक आई आंधी और बारिश से पंडाल में चारों तरफ करंट फैल गया था. करंट की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. जिनको अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. वहीं प्रशासन की ओर से मरने वालों के नाम की सूची जारी कर दी है.

जारी की मरने वालों की सूची

प्रशासन के अनुसार जसोल हादसे में मरने वालों के नाम

  • देवीलाल पुत्र भीमाराम निवासी बालोतरा
  • सुंदरी देवी पत्नी जेहरा राम निवासी जसोल
  • जबर सिंह निवासी गोलियां
  • केवल दास संत निवासी जसोल
  • पेमाराम पुत्र कुंभाराम निवासी जसोल
  • चंपालाल पुत्र ताराचंद निवासी मूंगड़ा
  • अविनाश व्यास निवासी जोधपुर
  • इंद्र सिंह पुत्र मोती सिंह राजपूत निवासी जाट
  • सांवल दास संत निवासी जसोल
  • माल सिंह पुत्र उम्मेद सिंह निवासी अजमेर
  • रमेश कुमार राठी निवासी जसोल
  • नैनी देवी पत्नी हजारी सिंह
  • जितेंद्र पुत्र जगदीश निवासी पांडू
  • नारंगी पत्नी जोगाराम निवासी पादरू

हादसे में मारे जाने वाले लोग जसोल कस्बे के साथ ही पादरू, बालोतरा, जोधपुर और अजमेर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं घायल भी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने अब तक 9 लोगों के शव को परिवारजनों को सौंप दिया है. वहीं 5 लोगों को शव को अभी तक बालोतरा मोर्चरी में रखा गया है. इनके परिवार को सूचना दे दी गई है.

बाड़मेर.जिले के जसोल कस्बे में रविवार को कथा के दौरान अचानक आई आंधी और बारिश से पंडाल में चारों तरफ करंट फैल गया था. करंट की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. जिनको अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. वहीं प्रशासन की ओर से मरने वालों के नाम की सूची जारी कर दी है.

जारी की मरने वालों की सूची

प्रशासन के अनुसार जसोल हादसे में मरने वालों के नाम

  • देवीलाल पुत्र भीमाराम निवासी बालोतरा
  • सुंदरी देवी पत्नी जेहरा राम निवासी जसोल
  • जबर सिंह निवासी गोलियां
  • केवल दास संत निवासी जसोल
  • पेमाराम पुत्र कुंभाराम निवासी जसोल
  • चंपालाल पुत्र ताराचंद निवासी मूंगड़ा
  • अविनाश व्यास निवासी जोधपुर
  • इंद्र सिंह पुत्र मोती सिंह राजपूत निवासी जाट
  • सांवल दास संत निवासी जसोल
  • माल सिंह पुत्र उम्मेद सिंह निवासी अजमेर
  • रमेश कुमार राठी निवासी जसोल
  • नैनी देवी पत्नी हजारी सिंह
  • जितेंद्र पुत्र जगदीश निवासी पांडू
  • नारंगी पत्नी जोगाराम निवासी पादरू

हादसे में मारे जाने वाले लोग जसोल कस्बे के साथ ही पादरू, बालोतरा, जोधपुर और अजमेर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं घायल भी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने अब तक 9 लोगों के शव को परिवारजनों को सौंप दिया है. वहीं 5 लोगों को शव को अभी तक बालोतरा मोर्चरी में रखा गया है. इनके परिवार को सूचना दे दी गई है.

Intro:बाड़मेर
रविवार को दोपहर बाड़मेर जिले के जसोल कस्बे में कथा के दौरान अचानक की आंधी तूफान आने से पंडाल में हाहाकार मच गया इस दौरान जब बारिश आई तो चारों तरफ पंडाल में करंट फैल गया था और इस करंट की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं जिनको अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है प्रशासन की ओर से 14 लोगों की सूची जारी की गई है प्रशासन के अनुसार जसोल हादसे का शिकार देवीलाल पुत्र भीमाराम निवासी बालोतरा सुंदरी देवी पत्नी जेहरा राम निवासी जसोल जबर सिंह निवासी गोलियां केवल दास संत निवासी जसोल पेमाराम पुत्र कुंभाराम निवासी जसोल चंपालाल पुत्र ताराचंद निवासी मूंगड़ा अविनाश व्यास निवासी जोधपुर इंद्र सिंह पुत्र मोती सिंह राजपूत निवासी जाट


Body:सांवल दास संत निवासी जसोल माल सिंह पुत्र उम्मेद सिंह निवासी अजमेर रमेश कुमार राठी निवासी जसोल नैनी देवी पत्नी हजारी सिंह जितेंद्र पुत्र जगदीश निवासी पांडू नारंगी पत्नी जोगाराम निवासी पादरू है


Conclusion:जसोल हादसे में मारे जाने वाले जसोल कस्बे के साथ ही पादरू बालोतरा जोधपुर अजमेर के रहने वाले बताए जा रहे हैं वहीं घायल भी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों के बताए जा रहे हैं पुलिस ने अब तक 9 लोगों केशव को परिवारजनों को सौंप दिया है वहीं 5 लोगों को शव को अभी तक बालोतरा मोर्चरी मैं रखा गया है इनके परिवार को सूचना दे दी गई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.