बाड़मेर. जिले में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक के जिला समन्वयक अजय कल्याण को 35 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB team arrested PCPNDT district coordinator) किया है. सीएमएचओ कार्यालय में एसीबी की टीम की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
भ्रष्ट अधिकारियों और कार्मिकों के खिलाफ एसीबी लगातार कार्यवाही कर रही है. इसी कड़ी में एसीबी की टीम ने बाड़मेर जिला स्वास्थ्य भवन मे पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) के कार्यरत जिला समन्वयक अजय कल्याण को ट्रैप किया है. आरोपी ने बालोतरा के संजीवनी हॉस्पिटल में सोनोग्राफी की मशीन की परमिशन को लेकर परिवादी से सीएमएचओ डॉ. बाबुलाल विश्नोई के नाम से 35 हजार की रिश्वत की मांग की थी. इस मामले में सीएमएचओ की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है. ऐसे एसीबी की टीम ने आरोपी अजय कल्याण और सीएमएचओ को आपने सामने बिठाकर दोनों से पूछताछ कर रही है.
एसीबी बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास सुंडा ने बताया कि परिवादी के हॉस्पिटल में सोनोग्राफी की मशीन की परमिशन को लेकर बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग में PCPNDT के कार्यरत जिला समन्वयक अजय कल्याण ने सीएमएचओ के नाम पर 35 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. परिवादी की शिकायत का सत्यापन करवाया गया और शुक्रवार को सीएमएचओ कार्यालय के पास नर्सिंग हॉस्टल के आगे PCPNDT के जिला समन्वयक अजय कल्याण ने सीएमएचओ के लिए 35 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि आरोपी ने मौके से 'सीएमएचओ से बात करवाई तो सीएमएचओ ने कहा कि फोन पर ऐसी बात मत किया कर. सीएमएचओ ने पूछा तुम कहां से बोल रहे हो, उसने कहा कि मैं बाहर से बोल रहा हूं तभी सीएमएचओ ने फोन काट दिया'. रामनिवास सुंडा ने बताया कि अभी कार्रवाई चल रही है. दोनों को आमने-सामने बिठाकर 2 घण्टे से पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक इस मामले सीएमएचओ की संलिप्तता की पुष्टि नहीं हो पाई है.