बाड़मेर. जिले में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एसीबी का हल्ला बोल जारी है. एसीबी की टीम ने सोमवार सुबह बाड़मेर के ग्रामीण थाना के हेड कांस्टेबल उगम दान को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए उसके दलाल के साथ गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर के एएसपी रामनिवास सुंधा ने बताया कि परिवादी भगाराम ने एसीबी ने परिवाद पेश किया था कि उसके भाई को छुड़वाने की एवज में बाड़मेर ग्रामीण थाने के हेड कांस्टेबल दलाल के मार्फत रिश्वत मांग रहा है. जिस पर सत्यापन करवाने के बाद सोमवार सुबह परिवादी की ओर से 10 हज़ार की रिश्वत दलाल को दी गई. जिसके बाद फोन पर लगातार उगनदान से बातचीत की गई. जिस पर कार्रवाई करते हुए दलाल सहित हेड कांस्टेबल उगनदान को एसीबी की टीम ने थाने से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- सीबीएन ने पूरे साल में पकड़ा 25 करोड़ का नशीला जखीरा, 21 कार्रवाइयों में 34 लोगों को किया गिरफ्तार
परिवादी का हाईवे पर ढाबा है, जिस पर हेड कांस्टेबल ने कार्रवाई करने की बात सामने आ रही है. अब एसीबी भी इस पूरे मामले में सभी तथ्यों पर जांच में जुटी हुई है. गौरतलब है कि बाड़मेर जिले में पिछले कुछ महीनों से एसीबी भी लगातार ताबड़तोड़ तरीके से भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करती नजर आ रही है, जिसके बाद भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.