बाड़मेर. राजस्थान की भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे बॉर्डर के गांव से बीएसएफ ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है. बीएसएफ ने युवक से पूछताछ करने के बाद उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. संदिग्ध युवक से अब खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेगी. युवक यूपी के लखीमपुर खीरी का रहने वाला बताया जा रहा है.
पढ़ें- राजस्थान: पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का निधन, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर
गडरारोड थाना अधिकारी प्रभुराम ने बताया कि 1 दिन पहले ही गडरा रोड थाना इलाके बॉर्डर की गांव के पास में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने संदिग्ध युवक को पकड़ा था. जिसके बाद युवक से कई घंटों तक पूछताछ की गई और उसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार विकास गुप्ता लखीमपुर यूपी का रहने वाला है. युवक के पास किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले ही यूपी लखीमपुर खीरी से जोधपुर अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. जिसके बाद वह जोधपुर से गडरा रोड बॉर्डर पर पहुंच गया और बीएसएफ के हत्थे चढ़ गया. बीएसएफ ने गहनता से पूछताछ की और तलाशी भी ली. सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर किस मकसद से बॉर्डर पर युवक पहुंचा था.