ETV Bharat / state

बाड़मेरः बाइक की टक्कर में युवक की मौत, परिजनों का हंगामा, शव उठाने से किया इनकार - बाड़मेर में दो बाइक की भिड़ंत

बाड़मेर जिले के चौहटन थाना अंतर्गत धनाऊ गांव में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. हादसे में निजी टेलीकॉम कंपनी में कार्यरत एक युवक घायल हो गया जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

बाड़मेर में सड़क हादसा, road accident in barmer
बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 5:03 PM IST

बाड़मेर. जिले के चौहटन थाना अंतर्गत धनाऊ गांव में शुक्रवार शाम को दो बाइकों की भिड़ंत में निजी टेलीकॉम कंपनी में कार्यरत एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत

रात होने की वजह से युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, लेकिन शनिवार को परिजन निजी टेलीकॉम कंपनी से आर्थिक मुआवजा सहित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करने लगे. आक्रोशित परिजनों ने मांगें पूरी नहीं होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया. परिजनों के अनुसार मृत युवक निजी टेलीकॉम कंपनी में कई सालों से कार्यरत था.

पढ़ेंः 12 जिलों के 50 निकायों के लिए जिला प्रभारी नियुक्त, अग्रिम संगठनों को दी वरीयता

वहीं, शुक्रवार को वह कंपनी के काम से ही बाइक से गया था और वापस लौटते समय एक अज्ञात बाइक की टक्कर से घायल हो गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. परिजनों का कहना है कि युवक की ऑन ड्यूटी मौत हुई है ऐसे में आर्थिक मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. मांगें नहीं माने जाने तक हम शव नहीं उठाएंगे.

पढ़ेंः राजस्थान एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पांच लाख की रिश्वत लेते रिटायर्ड RAS रंगे हाथों गिरफ्तार

जांच अधिकारी रावताराम ने बताया कि शुक्रवार शाम को धनाऊ में दो बाइकों की भिड़ंत में उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद फहीम 26 साल पुत्र इदरीश खान घायल हो गया. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया. वहीं, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

बाड़मेर. जिले के चौहटन थाना अंतर्गत धनाऊ गांव में शुक्रवार शाम को दो बाइकों की भिड़ंत में निजी टेलीकॉम कंपनी में कार्यरत एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत

रात होने की वजह से युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, लेकिन शनिवार को परिजन निजी टेलीकॉम कंपनी से आर्थिक मुआवजा सहित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करने लगे. आक्रोशित परिजनों ने मांगें पूरी नहीं होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया. परिजनों के अनुसार मृत युवक निजी टेलीकॉम कंपनी में कई सालों से कार्यरत था.

पढ़ेंः 12 जिलों के 50 निकायों के लिए जिला प्रभारी नियुक्त, अग्रिम संगठनों को दी वरीयता

वहीं, शुक्रवार को वह कंपनी के काम से ही बाइक से गया था और वापस लौटते समय एक अज्ञात बाइक की टक्कर से घायल हो गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. परिजनों का कहना है कि युवक की ऑन ड्यूटी मौत हुई है ऐसे में आर्थिक मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. मांगें नहीं माने जाने तक हम शव नहीं उठाएंगे.

पढ़ेंः राजस्थान एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पांच लाख की रिश्वत लेते रिटायर्ड RAS रंगे हाथों गिरफ्तार

जांच अधिकारी रावताराम ने बताया कि शुक्रवार शाम को धनाऊ में दो बाइकों की भिड़ंत में उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद फहीम 26 साल पुत्र इदरीश खान घायल हो गया. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया. वहीं, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.