बाड़मेर. जिले में रविवार को बाड़मेर के सदर थाने के समीप हाईवे पर एक बाइक और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया. वहीं जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. वहीं मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. इसके बाद परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार बाड़मेर के कोतवाली थाना अंतर्गत सदर थाने के समीप नेशनल हाईवे पर किसान केसरी स्कूल मार्ग के पास एक बाइक और ट्रक में जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इसके बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Local Body Election Result : जानें किसने कहां से मारी बाजी...किसका बना बोर्ड
वहीं कोतवाली थाने के एएसआई आदरनाथ ने बताया कि रविवार सुबह करीबन 9:00 बजे सदर थाने के समीप नेशनल हाईवे पर किसान केसरी स्कूल मार्ग के पास एक बाइक और ट्रक में जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार 30 वर्षीय नरपत गिरि गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद जिसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया. फिलहाल इस मामले में परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.