सिवाना (बाड़मेर). सिवाना क्षेत्र के मोकलसर कस्बे के मुख्य बाजार में गुरुवार शाम को बंद पड़े मकान में अचानक आग लग गई. बता दें कि मिठाराम पुत्र सदाराम के मकान में अचानक आग लगने से घर में रखे कीमती लकड़ी सहित सामान जलकर खाक हो गया.
बंद पड़े घर मे अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तो वहीं, आग की लपटें और धुंए के गुब्बार देख बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठे हो गए. आग का विकराल रूप देख कर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर टेंकर लाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग अंदर की तरफ होने से टेंकर का पाइप नही पहुंच पाया.
पढ़ेंः बाड़मेरः भारतीय जलदाय मजदूर संघ ने 8 सूत्री मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
वहीं, ग्रामीणों ने अपने स्तर पर टैंकर के ऊपर अलग-अलग मोटर लगा कर पानी का छिड़काव करने की कोशिश की. लेकिन आग का विकराल रूप होने से आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया. आगजनी की सूचना पर सिवाना और मोकसलर पुलिस भी मौके पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया.
पढ़ेंः बाड़मेर नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन, कई एजेंडों पर हुई चर्चा
वहीं, पुलिस की सूचना पर बालोतरा से लंबी दूरी तय कर फायरब्रिगेड भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया था. जानकारी के मुताबिक मकान के मालिक अन्य प्रदेश में रहते है.आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.
देश में बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
सिवाना उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में भीम आर्मी भारत एकता मिशन सिवाना, अंबेडकर विकास संस्थान सिवाना, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा सिवाना, भारत मुक्ति मोर्चा एवं एस.सी./ एसटी/ ओबीसी/ माइनॉरिटी एकता मंच सिवाना और महाविद्यालय छात्र संघ ने देशभर में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ेंः बाड़मेरः पंचायत समिति की साधारण बैठक आयोजित
ज्ञापन में उत्तर प्रदेश के उन्नाव दुष्कर्म की घटना, राजस्थान के पाली जिले के नारलाई गांव में लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना और झारखंड में लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. साथ ही सरकार को इस प्रकार के अपराधियों के खिलाफ एक कड़ा कानून बनाने की भी मांग की.