बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक विवाहिता ने टांके में कूदकर अपनी जान दे (Married woman committed suicide) दी. मृतका के पति ने अपने चचेरे भाई पर यौन शोषण कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
सदर थाना इलाके के एक गांव में एक महिला ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतका के पति ने अपने ही चचेरे भाई पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है. मृतका के पति ने महिला थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि पिछले कुछ समय से चचेरा भाई उसकी पत्नी की अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. रिपोर्ट में मृतका के पति ने बताया कि वो गुजरात में काम करता है और सोमवार रात को अपने घर आया था. इस दौरान देखा कि घर पर उसकी पत्नी के साथ उसका चचेरा भाई आपत्तिजनक हालात में था. चचेरा भाई उसे धक्का देकर वहां से भाग गया और महिला ने टांके में कूदकर अपनी जान दे दी.
महिला थानाधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक विवाहिता के टांके में कूदने की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने शव को टांके से बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस के अनुसार इस मामले में मृतका के पति ने रिपोर्ट में चचेरे देवर और उसकी मां पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. मेडिकल बोर्ड की टीम से शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.