ETV Bharat / state

बाड़मेरः करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत, सामने आई ये सच्चाई

बाड़मेर शिव उपखंड में मंगलवार रात को एक लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. फिलहाल शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

barmer news rajasthan news
बाड़मेर में करंट लगने से हुई लाइनमैन की मौत
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 6:09 PM IST

बाड़मेर. जिले के शिव उपखंड में मंगलवार रात को विद्युत फॉल्ट ठीक करते समय एक लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया. करंट की चपेट में आने के बाद ग्रामीण जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं, बुधवार को मृतक के परिजन इंश्योरेंस क्लेम पर समझौता होने के बाद शव को ले जाने के लिए तैयार हो गए हैं. अब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

बाड़मेर में करंट लगने से हुई लाइनमैन की मौत

जानकारी के अनुसार शिव जीएसएस में कर्मचारी की लापरवाही ने लाइनमैन की जान ले ली. जोरानाडा जीएसएस में कार्यरत लाइनमैन राम प्रताप सिंह निवासी पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ मंगलवार को केशवपुरा में लाइन का फाल्ट ठीक करने गया था. जब वो मौके पर पहुंचा तो उसने फोन पर शटडाउन देने की बात कही, लेकिन जीएसएस के कर्मचारी शटडाउन देना ही भूल गए. ऐसे में लाइनमैन फाल्ट ठीक करने बिजली के पोल पर चढ़ गया करंट की चपेट में आने से झुलस गया.

ये भी पढ़ेंः रेडाणा रण नहीं है अस्थाई रूप से बंद, इन शर्तों के साथ घूमने जा सकते हैं पर्यटक

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता रमेश पवार ने बताया कि मंगलवार रात को जोरानाडा जीएसएस में कार्यरत लाइनमैन रामप्रताप सिंह केशवपुरा में लाइन का फाल्ट ठीक करने गया था. इस दौरान वो करंट की चपेट में आ गया. जिसके बाद उसे शिव सीएचसी ले जाया गया जहां, प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाड़मेर रेफर कर दिया. लेकिन बाड़मेर जिला अस्पताल में पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

बाड़मेर. जिले के शिव उपखंड में मंगलवार रात को विद्युत फॉल्ट ठीक करते समय एक लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया. करंट की चपेट में आने के बाद ग्रामीण जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं, बुधवार को मृतक के परिजन इंश्योरेंस क्लेम पर समझौता होने के बाद शव को ले जाने के लिए तैयार हो गए हैं. अब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

बाड़मेर में करंट लगने से हुई लाइनमैन की मौत

जानकारी के अनुसार शिव जीएसएस में कर्मचारी की लापरवाही ने लाइनमैन की जान ले ली. जोरानाडा जीएसएस में कार्यरत लाइनमैन राम प्रताप सिंह निवासी पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ मंगलवार को केशवपुरा में लाइन का फाल्ट ठीक करने गया था. जब वो मौके पर पहुंचा तो उसने फोन पर शटडाउन देने की बात कही, लेकिन जीएसएस के कर्मचारी शटडाउन देना ही भूल गए. ऐसे में लाइनमैन फाल्ट ठीक करने बिजली के पोल पर चढ़ गया करंट की चपेट में आने से झुलस गया.

ये भी पढ़ेंः रेडाणा रण नहीं है अस्थाई रूप से बंद, इन शर्तों के साथ घूमने जा सकते हैं पर्यटक

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता रमेश पवार ने बताया कि मंगलवार रात को जोरानाडा जीएसएस में कार्यरत लाइनमैन रामप्रताप सिंह केशवपुरा में लाइन का फाल्ट ठीक करने गया था. इस दौरान वो करंट की चपेट में आ गया. जिसके बाद उसे शिव सीएचसी ले जाया गया जहां, प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाड़मेर रेफर कर दिया. लेकिन बाड़मेर जिला अस्पताल में पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.