सिवाना (बाड़मेर). कस्बे के सुंदरिया बेरा पर श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह जी की 97 वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ द्वारा की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर ने कहा कि तनसिंह ने एक आदर्श जीवन दिया, जिसका मूर्त रूप श्री क्षत्रिय युवक संघ है. उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने बताया कि तनसिंहजी एक आदर्श राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं महान विचारक थे. उन्होंने समाज को एक नई दिशा दी.
श्री क्षत्रिय संघ के संस्थापक तनसिंहजी के जयेष्ट पुत्र पृथ्वीसीह रामदेरिया की उनकी धर्मपत्नी दोनों का पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में विजय होने के उपलक्ष में धन्यवाद सभा का आयोजन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा. सभा का आयोजन सिवाना गादीपति नृत्य गोपालराम महाराज के स्वागत कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ.
हिरण को गोली मारकर शिकार
सिवाना उपखंड क्षेत्र के पातों का वाड़ा गांव के पास एक शिकारी ने हिरण को गोली मारकर शिकार कर दिया. मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई. इस पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा हिरण का शिकार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पातों का वाड़ा गांव निवासी मानाराम भील ने रविवार की शाम को करीब 7:30 बजे टोपीदार बंदूक से हिरण पर फायर करते हुए शिकार कर दिया.
यह भी पढ़ें- पढें- हरियाणा सरकार से मिली अनुमति, शाहजहांपुर से मानेसर तक ट्रैक्टर रैली निकालेंगे सीमा पर बैठे किसान
शिकार की घटना को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, जिस पर सिवाना रेंजर मंगलाराम और वनपाल उमरावसिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत हिरण को कब्जे में लिया. वहीं आरोपी मानाराम पुत्र बीजाराम भील निवासी पातों का वाड़ा गांव को बिना लाइसेंस वाली अवैध टोपीदार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है.