बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता देने के लिए 2 दिन से शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आज बाड़मेर के जिला कलेक्टर ने 9 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यह लोग लंबे समय से भारत में रह तो रहे थे लेकिन भारत की सरकारी सुविधाओं से वंचित थे. इन लोगों का कहना है कि अब हम भारतीय हो गए हैं और हमें भी सभी सरकारी सुविधाएं मिल सकेंगी.
पाकिस्तान में अत्याचार के चलते कई अल्पसंख्यक पाक छोड़कर भारत आ जाते हैं. खासतौर से जिनकी रिश्तेदारी पश्चिमी राजस्थान में हैं, वह यहीं आकर बस जाते हैं लेकिन नागरिकता के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ता है. अब सरकार ने भारतीय नागरिकता के लिए लगातार अपने नियमों में सरलीकरण किया है, साथ ही कैंप लगाकर ऑनलाइन आवेदन ले रही है.
पढ़ें. राजस्थान प्रभारी माकन ने कहा है जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार तो सबको इंतजार करना चाहिए: डोटासरा
बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि पिछले 2 दिन से पाक विस्थापितों के लिए शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें पाक विस्थापितों की नागरिकता को लेकर जो प्रकरण लंबित थे उन्हें जल्द नागरिकता देने की कागजी कार्रवाई को पूरा किया गया है. आज 9 लोगों को भारतीय नागरिकता दी गई है.