बाड़मेर. वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके कारण चिकित्सा व्यवस्थाएं चरमराने लगी है. अस्पतालों में लोग बेड से लेकर ऑक्सीजन तक के लिए परेशान हो रहे हैं. इस परेशानी का कम करने के लिए भामाशाह आगे बढ़कर प्रशासन और लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी के तहत शनिवार को भारतीय जैन संगठन बाड़मेर चैप्टर ने केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी को 75 ऑक्सीजन कंसंट्रेटरकी मशीनें भेंट की.
इस दौरान मंत्री कैलाश चौधरी ने कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में आगे आकर मदद करने के लिए भामाशाह का आभार जताया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी मे ऑक्सीजन, रेमडेसीविर इंजेक्शन के अभाव में किसी की जान ना जाए इस बात की हमें चिंता है. इस समय सरकार की मदद के लिए भामाशाह भी आगे बढ़कर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जैन संगठन चैप्टर बाड़मेर की ओर से 75 ऑक्सीजन कंसंट्रेटरकी मशीनें दी गई हैं.
यह भी पढ़ें: SEPCIAL : देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल श्रीगंगानगर में...जानें क्यों है बाकी शहरों से 5 रुपए तक का अंतर
हमने प्रशासन से भी कहा है कि हमें डॉक्टर उपलब्ध करवाएं ताकि हम इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों का उपयोग ले सकें. लेकिन 7 दिन के बाद भी अब तक प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. अगर वह डॉक्टर उपलब्ध करवाते हैं तो ठीक नहीं तो अन्य सीएचसी सेंटरों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन पहुंचाकर लोगों की मदद की जाएगी.