ETV Bharat / state

बाड़मेर में कोरोना के 62 नए पॉजिटिव केस, एक्टिव केसों का आंकड़ा पहुंचा 290

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 9:03 PM IST

बाड़मेर में कोरोना के 62 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है. वहीं इसको लेकर प्रशासन लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील कर रही है.

Barmer news, positive cases of Corona
बाड़मेर में कोरोना के 62 नए पॉजिटिव केस

बाड़मेर. जिले में लगातार कोविड के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में शनिवार को आई कोरोना रिपोर्ट में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है. एक साथ 62 नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 290 पहुंच गई है. इस तरह से जिले में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में चिकित्सा विभाग की चिंताएं भी बढ़ रही हैं.

बाड़मेर में कोरोना के 62 नए पॉजिटिव केस

बाड़मेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल विश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और शनिवार को एक्टिव केस बढ़कर 290 हो गए हैं. 112 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 13 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा और 8 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है. 157 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. नए मामलों के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 5957 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 88 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें- शक और शराब ने छीन लिया मासूम के सिर से मां-बाप का साया

उन्होंने बताया कि शनिवार को प्राप्त 1454 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में बाड़मेर जिले में एक साथ 62 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का संक्रमण दिन-प्रतिदिन तेजी के साथ बढ़ रहा है. ऐसे में आमजन को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ख्याल रखें और अनावश्यक अपने घरों से बाहर नहीं निकले, तभी कोरोना से जंग जीत पाएंगे.

बाड़मेर. जिले में लगातार कोविड के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में शनिवार को आई कोरोना रिपोर्ट में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है. एक साथ 62 नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 290 पहुंच गई है. इस तरह से जिले में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में चिकित्सा विभाग की चिंताएं भी बढ़ रही हैं.

बाड़मेर में कोरोना के 62 नए पॉजिटिव केस

बाड़मेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल विश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और शनिवार को एक्टिव केस बढ़कर 290 हो गए हैं. 112 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 13 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा और 8 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है. 157 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. नए मामलों के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 5957 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 88 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें- शक और शराब ने छीन लिया मासूम के सिर से मां-बाप का साया

उन्होंने बताया कि शनिवार को प्राप्त 1454 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में बाड़मेर जिले में एक साथ 62 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का संक्रमण दिन-प्रतिदिन तेजी के साथ बढ़ रहा है. ऐसे में आमजन को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ख्याल रखें और अनावश्यक अपने घरों से बाहर नहीं निकले, तभी कोरोना से जंग जीत पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.