चौहटन (बाड़मेर). जिले के चौहटन उपखंड क्षेत्र में 6 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. एसडीएम भवानी सिंह ने संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए संक्रमित इलाकों के आसपास डेढ़ सौ मीटर के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया है. जिसके बाद वहां पर जीरो मोबिलिटी जोन बनाए गए हैं.
वहीं कस्बे के मेघवालों का वास में एक पुरुष व एक महिला, सुंदरनगर में एक युवक और निकटवर्ती लखवारा में एक महिला, रतासर व बूठ राठौड़ान में एक एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कस्बे के दो मोहल्ले सहित गांवाई क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है.
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है. साथ ही उन्हें कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया है. बीसीएमओ रामजीवन विश्नोई ने बताया कि, पॉजिटिव केस मिलने के बाद सभी एहतियात बरतने शुरू कर दिए गए हैं.
साथ ही संक्रमण को फैलने से रोकने के उपाय किए जा रहे हैं. एसडीएम भवानीसिंह ने बताया कि, संक्रमित पाए गए मरीजों को कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया है. साथ ही इनके आसपास के क्षेत्र को चिह्नित कर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किए गए हैं.
कोटा में कोरोना के 34 नए मामले, एक माह का बच्चा भी संक्रमित..
जिले में बुधवार को सुबह की रिपोर्ट में 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसमें संजय गांधी नगर निवासी एक माह का बच्चा भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है. वहीं, नए पॉजिटिव मामले में दो मामले बारां जिले के भी हैं. इस तरह कोटा और बारां दोनों मिलाकर बुधवार को कोरोना के 36 नए मामले आए हैं. कोटा जिले में कोरोना संक्रमण की गति रुकने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना के कहर से हड़कंप मचा हुआ है.